जिला प्रशासन ने कदमा बीना पानी नर्सिंग होम के बेसमेंट को कराया खाली

 

इससे पहले मंगल टावर को कराया था खाली, काल टावर पर कब होगी कार्रवाई?

जमशेदपुर : झारखंड हाईकोर्ट के आदेश पर जमशेदपुर अक्षेस विभाग शहर में लगातार बिल्डिंगों के बेसमेंट पर कार्रवाई करते हुए नजर आ रही है। इसी क्रम में मंगलवार की दोपहर विभाग द्वारा कदमा बाजार मेन रोड स्थित बीना पानी नर्सिंग होम के बेसमेंट को मजदूरों की मदद से खाली करा दिया गया। बताया जा रहा है कि बेसमेंट में व्यवसायिक गतिविधियां चल रही थी। जिसके तहत बेसमेंट में डॉक्टरों के क्लीनिक का संचालन हो रहा था। जिसकी सूचना पाकर विभाग ने उक्त कार्रवाई की है। इससे पूर्व बगल में स्थित मंगल टावर के बेसमेंट को भी खाली कराया गया था। मगर बीना पानी नर्सिंग होम और मंगल टावर के बीच बने काल टावर के बेसमेंट में चल रहे व्यवसायिक गतिविधियां पर अबतक कारवाई नहीं की गई है और जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं विभाग द्वारा की जा रही कार्रवाई को देखकर लोगों का कहना है कि जिसकी पैरवी है ‌उसपर विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। साथ ही जिसके पास पैरवी नहीं है। उसपर विभाग फटाफट कारवाई कर रहा है। वहीं कारवाई के दौरान मानगो नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त सह दंडाधिकारी आकिब जावेद ने कहा कि जिसका लिस्ट में नाम है। उस आधार पर कार्रवाई की जा रही है। साथ ही आगे भी विभाग द्वारा कारवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि बेसमेंट में चल रहे व्यवसायिक गतिविधियों को खाली कराकर वहां पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। ताकि सड़क जाम मुक्त रहे। मौके पर जमशेदपुर अक्षेस विभाग के सीटी मैनेजर सह दंडाधिकारी मुकेश कुमार, असिस्टेंट मैनेजर संजय सिंह, कर्मचारी कृष्णा राम व विनोद तिवारी समेत होमगार्ड जवान भी मौजूद थे।

Related posts