जमशेदपुर: शहर की धार्मिक संस्था श्री जीण माता परिवार जमशेदपुर द्वारा गुरूवार 15 अगस्त को आदिशक्ति मां जीण भवानी का झूला एवं सिंधारा उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। साकची बाजार स्थित श्री शिव मंदिर के दूसरे तल्ले में आयोजित होने वाले इस धार्मिक महोत्सव में मंगल पाठ का आयोजन भी होगा। इस संबंध में संस्था के संस्थापक शंभू खन्ना ने बताया कि उस दिन दोपहर 3.30 बजे से मां भवानी जीण शक्ति का मंगल पाठ के साथ साथ संध्या में भजनों की अमृत वर्षा होगी। उन्होंने बताया कि मंगलपाठ का वाचन स्थानीय भजन गायक महावीर अग्रवाल मुन्ना करेंगें। उन्होंने जीण माता के सभी भक्तों से समय पर उत्सव कार्यक्रम में शामिल होकर सफल बनाने का अनुरोध भी किया हैं।