जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना अंतर्गत भुइंयाडीह बाबूडीह ग्वाला बस्ती में शनिवार की सुबह लगभग 6 बजे दो पड़ोसियों के बीच कचरे को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद दोनों पक्ष ने एक दूसरे पर लाठी-डंडे तलवार और बोल्डर से हमला कर दिया। जिसमें दोनों से पांच लोग घायल हो गए। जिसमें से दो गंभीर रूप से घायल हैं। घटना में पहले पक्ष से जयकृष्ण झा, उनकी पत्नी बेबी झा और बेटा रोहित झा शामिल हैं। घटना में बेटे के सर पर तलवार से गंभीर चोटें आई है। इसी तरह जयकृष्ण झा और बेबी झा को भी चोटें आई हैं। वहीं दूसरे पक्ष से लालजीत गुप्ता के सर पर गंभीर चोट आई है। साथ ही उनके बेटे को भी हल्की चोट लगी है। सभी का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है। वहीं घटना की सूचना पाकर पुलिस भी अस्पताल पहुंची और दोनों पक्ष के घायलों का बयान भी लिया। मामले में पहले पक्ष से जयकृष्ण झा ने कहा कि सुबह वे अपने घर के द्वार पर सूर्य भगवान को जल चढ़ाने निकले तो देखा कि पड़ोसी लालजीत गुप्ता ने अपने घर का कचरा लाकर उनके घर के पास जमा कर दिया है। जिसका विरोध करने पर लालजीत गुप्ता, जोगिंदर साव, मनीष साव
और दो बेटों समेत अन्य ने लाठी-डंडे, तलवार व बोल्डर से उनके परिवार पर हमला कर दिया। इस दौरान सभी को बुरी तरह से मारा-पीटा गया। जिससे बेटे को गंभीर चोट लगी। पत्नी को भी अलग ले जाकर सभी ने बहुत पीटा। इससे पूर्व भी चार बार आरोपियों ने मारपीट की थी। जिसकी शिकायत हमने थाने में भी की थी। मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई। पूरे क्षेत्र में सिर्फ वही एक पंडित है। जबकि आरोपी के सभी रिश्तेदार वहीं है और एकजुट होकर रहते हैं। जिसके कारण सभी मिलकर मारपीट भी करते रहते हैं। वे हमें वहां से भगा देना चाहते हैं। वहीं दूसरे पक्ष से लालजीत गुप्ता ने बताया कि सुबह जयकृष्ण झा की पत्नी ने झाड़ू लगाकर कचरा उनके घर की तरफ कर दिया। जब उन्होंने इसपर आपत्ति जताई तो जयकृष्ण ने बेटे को तलवार लेकर आने को कहा। जिसके बाद दोनों ने मिलकर हमला कर दिया। इस दौरान मेरे सोने की चेन भी छीन ली। घटना के वक्त जब लोग इकट्ठा होने लगे तो सभी वहां से फरार हो गए। जिसके बाद लहूलुहान अवस्था में मुझे थाना ले जाया गया। जहां से इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।