विधायक सरयू राय की अध्यक्षता में मोहरदा पेयजल परियोजना फेज-2 को लेकर हुई अहम बैठक

 

27 अगस्त भुवनेश्वरी मंदिर के पास होगा पानी टंकी का शिलान्यास

 

जमशेदपुर: मोहरदा पेयजल परियोजना फेज-2 के तहत पानी की दो टंकियां बनाई जाएंगी। ताकि लोगों को समय से गुणवत्तायुक्त पेयजलापूर्ति हो सके। जिसमें से पानी की एक टंकी भुवनेश्वरी मंदिर के पास और दूसरी टंकी बिरसानगर स्थित जीएसआर के पास बनाई जाएगी। इस दौरान एक नए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और इंटकवेल के निर्माण पर चर्चा भी हुई। जेएनएसी में संपन्न इस बैठक की अध्यक्षता सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति के सभापति सह पूर्वी के विधायक सरयू राय ने की। वहीं पानी टंकी बनने से 500 परिवारों के हजारों लोगों को नियमित जल मिलने लगेगा। बैठक में विधायक ने कहा कि पानी टंकियों का शिलान्यास 27 अगस्त को कर दिया जाए और जिसे मान भी लिया गया। बैठक में यह तय किया गया कि दो पानी की टंकियों के निर्माण के साथ-साथ जितने अन्य पानी की टंकियां हैं, उन सभी की मरम्मत की जाएगी। इतना ही नहीं, पानी टंकियों के चारों तरफ चहारदीवारियों का भी निर्माण कराया जाएगा। इसी तरह 7 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन भी बिछाई जाएगी। इन सभी कार्यों पर 8 करोड़ का खर्चा आएगा। बैठक में बताया गया कि भुवनेश्वरी मंदिर के पास जो पानी की टंकी बनेगी, उसकी क्षमता 2.4 लाख केएल होगी। वहीं दूसरी टंकी, जो बिरसानगर स्थित जीएसआर पानी टंकी के पास बनाई जाएगी, उसकी क्षमता 1.2 लाख केएल होगी। उन्होंने कहा कि जुस्को और जेएनएसी संयुक्त रुप से जल जागरुकता अभियान चलाना चाहिए। ताकि लोग जागरुक हो सकें। उन्होंने बताया कि बैठक में बिरसानगर जोन नंबर 8 के मोची बस्ती, सुगना कालोनी, जोन नंबर 3, लालटांड़, बागुनहातु, बारीडीह, बागुननगर, मोहरदा, बिरसानगर दास पाड़ा, माछपाड़ा, डुंगरीऊपर आदि क्षेत्रों में पेयजलापूर्ति के लिए पाइपलाइन बिछाने का कार्य अगले 15 दिनों में शुरु हो जाएगा। बैठक में विधायक ने कहा कि क्षेत्र में गुणवत्तायुक्त पेयजलापूर्ति सुबह 8 बजे तक हो जाए और इसके लिए योजना बनाकर काम करने की आवश्यकता है। बताते चलें कि सरयू राय के पूर्वी विधानसभा के विधायक बनने से पूर्व क्षेत्र में एक टाइम और वह भी अनियमित जलापूर्ति होती थी। अब उनके प्रयास से दो टाइम पानी नियमित रुप से मिल रहा है। हालांकि कई क्षेत्रों में सुबह का पानी दोपहर 12 से 1 बजे के बीच पहुंच रहा है। उनका कहना था कि इससे इलाके के लोगों को तकलीफ हो रही है।श और इसपर अधिकारी संज्ञान लें। जलापूर्ति को हर हाल में रूटीन टाइम पर लाना है। ताकि लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी रत्ती भर भी प्रभावित न हो। आगे उन्होंने कहा कि मोहरदा फेज टू क्षेत्र का विस्तार हो रहा है। ऐसे में क्षेत्र के विस्तार को देखते हुए नया इंटकवेल और नया वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कराना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि हमें 2054 तक की आबादी को ध्यान में रखते हुए योजना बनाने की आवश्यकता है। बैठक में उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार, जुस्को के महाप्रबंधक आरके सिंह, जुस्को के वाटर डिवीजन के चीफ संजीव झा, कंसल्टेंट कंपनी बेस्कोप के प्रतिनिधि, विधायक के निजी सचिव सुधीर सिंह के अलावा जेएनएसी और जुस्को के अधिकारी भी मौजूद थे।

Related posts