जमशेदपुर : नवल टाटा हॉकी झारखंड सब-जूनियर स्टेट हॉकी चैंपियनशिप का समापन एक शानदार और रोमांचक फाइनल मुकाबले के साथ बुधवार को हुआ। यह मैच नवल टाटा हॉकी अकादमी के एस्ट्रोटर्फ पर एनटीएचए और खूंटी टीम के बीच खेला गया। इस दौरान टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला भी हुआ। जिसमें एनटीएचए ने 6-0 की शानदार जीत दर्ज की। खूंटी के प्रवीण को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। हार्डलाइनर्स के लिए टीम रांची और टीम सिमडेगा के बीच मुकाबला हुआ। टीम रांची और टीम सिमडेगा के बीच हुए मुकाबले में सिमडेगा ने 3-0 से जीत हासिल की। जिसमें सिमडेगा के रोहित मिंज मैन ऑफ द मैच रहे। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि विजय शंकर सिंह महासचिव हॉकी झारखंड, माइकल लाल संयुक्त सचिव, हेमंत गुप्ता टाटा स्टील अकादमी हेड सह हॉकी ऐस फाउंडेशन के सीईओ और गुरमीत सिंह राव प्रोजेक्ट डायरेक्टर एनटीएचए भी उपस्थित रहे।