मेदिनीनगर: 78वां स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हरिहरगंज पथरा ओपी प्रभारी मंटू कुमार सिंह ने थाना परिसर में झंडोतोलन करने के बाद पौधा रोपण किया।इस अवसर पर ओपी प्रभारी मंटू सिंह ने पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि पेड़ हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं और हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए।हम सभी को पेड़ लगा कर पर्यावरण को हरा-भरा बनाना है, बल्कि यह भी सुनिश्चित करना है कि हमारी आने वाली पीढ़ियाँ एक स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण में सांस ले सकें। इस अवसर पर थाना के जवानों ने भी पौधारोपण में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने-अपने हिस्से के पौधे लगाए।ओपी थाना प्रभारी ने कहा कि इस प्रकार पौधा रोपण अभियान से समाज में एक सकारात्मक संदेश जाता है और लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया जा सकता है।अंत में, सभी ने मिलकर लगाए गए पौधों की देखभाल करने का संकल्प लिया और यह सुनिश्चित किया कि ये पौधे अच्छे से बढ़ सकें।।