कदमा थाना प्रभारी ने दी तिरंगे को सलामी, शांति समिति सदस्य रहे उपस्थित 

 

जमशेदपुर : 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कदमा थाना परिसर में थाना प्रभारी संजय सुमन ने झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी। इस दौरान शांति समिति सदस्यों समेत सभी ने मिलकर राष्ट्र गान भी गाया गया। वहीं लोगों को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी ने कहा कि देश के लाखों वीरों के बलिदान से हमें आजादी मिली है और आज हम आजाद भारत में सांस ले रहे हैं। हमें उन वीरों की कुर्बानियों को हमेशा याद रखना चाहिए। उन्होंने सभी से देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए संकल्प लेने की बात भी कही। इस अवसर पर मिठाईयां भी बांटी गई। मौके पर शांति समिति के अध्यक्ष दीवाकर सिंह, सदस्य कृपाल सिंह, किशोर मंडल, मो. सिकंदर, मेराज खान, मो. लाल समेत पूरा थाना परिवार मौजूद था।

Related posts