जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन भालूबासा शाखा द्वारा अपने सामाजिक कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर साकची बाराद्वारी स्थित गांधी आश्रम के बच्चों के बीच तिरंगा झंडा, नाश्ता, फल, मिठाई, बिस्किट, फ्रूटी, चिप्स एवं चॉकलेट का वितरण कर उनके चेहरों पर एक छोटी सी मुस्कान लाने का प्रयास किया गया। मौके पर मुख्य रूप से शाखा अध्यक्ष पंकज छावरिया, सचिव मालीराम अग्रवाल, रामोतार बेगराजका, गगन रुस्तगी, राजेश अग्रवाल, मनोज खेमका, प्रमोद अग्रवाल, शंकर अग्रवाल, विकाश अग्रवाल, मनोज खंडेलवाल, संजय शर्मा, रतन अग्रवाल, नारायण अग्रवाल समेत अन्य मौजूद थे।