जमशेदपुर : पवित्र श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी के पावन अवसर पर स्वास्थ्य एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री बन्ना गुप्ता ने कदमा स्थित न्यू फार्म एरिया दुर्गा पूजा मैदान में आयोजित रुद्राभिषेक कार्यक्रम में पत्नी सुधा गुप्ता के साथ भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर राज्य की खुशहाली और समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण भी किया गया। जिसमें बाजार के दुकानदारों समेत आस-पास के हजारों लोगों ने प्रसाद भी चखा। मौके पर भारी संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद थे।