मेदिनीनगर: ब्लॉक बी एसपी ऑफिस में आयोजित एक समारोह में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में उल्लेखनीय योगदान देने वाले 65 पुलिस पदाधिकारी और पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने इन कर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका मनोबल बढ़ाया।सम्मान समारोह के बाद एक महत्वपूर्ण क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के सभी थाना प्रभारी उपस्थित थे। इस बैठक के दौरान एसपी ने सभी थाना क्षेत्रों का रिकॉर्ड मंगवाया और जहां कमियां पाई गईं, उन्हें तुरंत दुरुस्त करने के निर्देश दिए। एसपी ने आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए थाना क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ाने और चुस्त-दुरुस्त ढंग से काम करने के आदेश भी दिए।इस बैठक में पब्लिक प्रॉसिक्यूटर पीपी के साथ भी बैठक की गई। इस दौरान चर्चा किया गया की कोर्ट में कार्य के दौरान पीपी और पुलिस कर्मियों के साथ उत्पन्न होने वाली समस्याओं पर चर्चा की गई और उन्हें कैसे दुरुस्त किया जाए, इस पर जोर दिया गया। इसके साथ ही, पुलिस कर्मियों को iRAD (इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डेटाबेस) पर भी ट्रेनिंग दी गई, ताकि सड़क दुर्घटनाओं से संबंधित डेटा संग्रहण और प्रबंधन में सुधार हो सके।एसपी ने पुलिसकर्मियों के समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि चुनाव के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने विश्वास जताया कि आगामी विधानसभा चुनावों में भी पुलिस बल इसी तरह की उत्कृष्टता और प्रतिबद्धता का प्रदर्शन करेगा।