रक्षाबंधन पर खूब हुई मिठाई की बिक्री
मेदिनीनगर: पलामू भाई-बहन के अटूट प्यार का पर्व रक्षा बंधन सोमवार को धूमधाम से मनाया गया। मेदिनीनगर व इसके आसपास के क्षेत्रों समेत पूरे जिले में हर्षोल्लास के साथ रक्षा बंधन का त्योहार मना। बहनों ने अपने भाइयों के माथे पर तिलक व कलाई पर राखी बांधकर अपनी सुरक्षा की कामना की। भाइयों ने भी बहनों की रक्षा का संकल्प दोहराया। इस पर्व को लेकर बहन ही नहीं भाइयों में भी काफी उत्साह दिखा। बहन-भाई के प्यार का त्योहार रक्षा बंधन महंगाई पर भी भारी पड़ा। बहनें सुबह से ही रक्षा बंधन की तैयारी में जुटी थी। भाई को राखी बांधने की बेताबी बहनों में स्पष्ट दिख रही थी। श्रावण पूर्णिमा की पूजा संपन्न होने के बाद मुहूर्त के अनुरूप राखी बांधने का सिलसिला शुरू हुआ। यह सिलसिला दिनभर चला। इधर रक्षा बंधन व सावन पूर्णिमा को ले शहर के रेड़मा स्थित काली मंदिर समेत विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना व भजन-कीर्तन की धूम रही। शहर के मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। यहां सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगने लगी थी। श्रावण पूर्णिमा पर रेड़मा काली मंदिर,शहर के विष्णु मंदिर, देवी मंदिर, छह मुहान काली मंदिर, महावीर मंदिर व हीरा मंदिर समेत कई मंदिरों में विशेष हवन पूजन का कार्यक्रम संचालित हुआ।इस वर्ष रक्षा बंधन श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि यानि 19 अगस्त 2024 को मनाया गया। भाई-बहन एक-दूसरे को सही मायने में समझने वाले मित्र के रूप में एक बंधन साझा करते हैं, वे माता-पिता की तरह एक-दूसरे की रक्षा करते हैं और दुश्मनों की तरह लड़ते हैं लेकिन जब वे मुसीबत में होते हैं तो हमेशा उनके साथ खड़े होते हैं।रक्षाबंधन का त्योहार पूरे देश में धूमधाम से मनाया गया। ये त्यौहार भाई-बहन का त्योहार है, जिसमें बहनें अपने भाईयों की कलाई पर रक्षासूत्र बांधती हैं। हमारे देश में तो इस त्योहार को बड़े धूमधाम से मनाया जाता है मगर क्या आप जानते हैं कि अन्य देशों में भी इस त्योहार को काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।रक्षाबंधन लोगो के लिए पवित्र त्योहार है, लेकिन सुबह से ही भद्राकाल लगने के कारण राखी बांधने का शुभ मुहूर्त दोपहर 01 बजकर 32 मिनट के बाद से सुरू हुआ। इस तरह से राखी बांधने का शुभ मुहूर्त दोपहर 01 बजकर 32 मिनट के बाद से लेकर रात 09 बजकर 31 मिनट तक था।
*रक्षाबंधन पर खूब हुई मिठाई की बिक्री।*
रक्षाबंधन को लेकर सोमवार अंतिम दिन मेदिनीनगर शहर में मिठाई की बिक्री से बाजार गुलजार रहा. बड़ी छोटी तमाम दुकानों में लोगों ने मिठाइयों की जमकर खरीदारी की. ताकि राखी से सजे थाल में बहनें अपने भाईयों को राखी बांधने के साथ मिठाई खिलाकर उनका मुंह मीठा कर सके। मिठाई खरीदने के लिए शहर के लोग मोती मिष्ठान भंडार में सुबह से ही भीड़ लगाए हुए थे।मोती मिष्ठान भंडार के संचालक प्रभात गुप्ता ने बताया कि मेरी यह दुकान पिछले कई साल से चल रही है. अपने उत्तम क्वालिटी की वजह से हमने ग्राहकों के बीच अपनी अच्छी जगह बनाई है।दूर दराज के ग्राहक भी लंबे समय से मेरी ही दुकान की मिठाइयां लेने के लिये पहुंचते हैं। हमारे यहां माहिर कारीगरों द्वारा उत्तम क्वालिटी की मिठाइयों का समूह तैयार किया जाता है।जिसे ग्राहक खाने के बाद दूसरी बार फिर से खरीदने के लिये जरूर पहुंचते हैं. हमारी दूकान की यही खासियत है. अभी रक्षा बंधन पर बहनें कलाकंद, पेड़ा, काजू बरफी, छेना पाइस अपने भाईयों को खिलाने के लिये अधिक चाव से खरीद रही हैं। उन्होंने कहा कि यहां पर जो भी खाने पीने का समान ग्राहकों को दिया जाता है।वह सामान बेहतर और उत्तम क्वालिटी की रहती है।