शहर थाना पुलिस की गिरफ्त में तीन महिला चोर

 

मेदिनीनगर: पलामू एसपी के आदेश पर शहर थाना की पुलिस इन दोनों अलर्ट हो गई है। हर छोटे बड़े चोर पर पुलिस की कड़ी निगरानी है। इसी क्रम में रक्षाबंधन त्यौहार के दिन काली मंदिर से तीन महिला चोर को शहर थाना की पुलिस पड़कर उनसे पूछताछ के लिए उन्हें थाना लाई है। जानकारी के अनुसार रक्षाबंधन त्यौहार की सुबह शहर थाना क्षेत्र के बैरिया चौक निवासी संतोष सिंह की पत्नी ललिता देवी अपने परिवार के साथ रेडमां काली मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंची थी। तभी तीनों महिला चोरों ने मिलकर उनके गले से सोने का चैन चोरी कर भागना चाहा परंतु मंदिर में पूजा कर रहे अन्य लोगों ने उन चोरों को पड़कर इसकी सूचना शहर थाना की पुलिस को दी। सूचना मिलने पर टिओपी वन प्रभारी इंद्रदेव पासवान, टाइगर मोबाइल के जवान राकेश सिंह, रोहित कुमार, टिओपी 2 टाइगर मोबाइल के जवान सूर्यनाथ सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर तीनों चोरों को पड़कर थाना ले गए। पूछताछ के क्रम में महिला चोरों ने बताया कि तीनों उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर के रहने वाले हैं। महिला चोरों ने पुलिस को यह भी बताया कि उनके गैंग चोरी करने के लिए सभी जिलों में फैले हुवे है।भीड़भाड़ का इलाका देखकर यह सभी चोर चोरी करते हैं। वहीं पकड़े गए चोरों के बारे में शहर थाना में किसी प्रकार का आवेदन नहीं दिया गया है। वहीं आवेदन मिलने के बाद पुलिस इन चोरों पर कार्रवाई करेगी।

Related posts