रोजगार सेवक ने 12 साल की मासूम बच्ची के साथ किया दुष्कर्म, मामला दर्ज

 

मेदिनीनगर: पलामू जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र से बेहद शर्मनाक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर जब पूरा देश आजादी का जश्न मना रहा था, उसी दौरान उसी गांव के रोजगार सेवक मणिशंकर मिश्रा ने 12 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने हैदरनगर थाना में दिये गये आवेदन में मंगलवार को बताया है कि 15 अगस्त 2024 के दिन मणिशंकर मिश्रा ने उसका मुंह गमछे से बांध दिया और उसे जबरन अपनी बाइक पर बैठाकर सोन नदी के किनारे स्थित झाड़ियों में ले गया और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दर्दनाक घटना का जिक्र करते हुए पीड़िता ने यह भी बताया कि यह पहली बार नहीं है जब आरोपी ने उसके साथ ऐसी घिनौनी हरकत की है।दो वर्ष पूर्व भी, मणिशंकर मिश्रा ने पांच सौ रुपये का नोट देकर पीड़िता को ब्लेड और शैम्पू लाने को कहा था। जब वह सामान लेकर पहुंची, तो आरोपी ने उसे अपने घर में कंप्यूटर पर गंदी फिल्म दिखायी और उसके बाद में उसके साथ दुष्कर्म भी किया। किशोरी ने स्पष्ट रूप से बताया कि गांव के रोजगार सेवक मणिशंकर मिश्रा ने ही उसके साथ यह जघन्य अपराध किया है और उसे इसके लिए कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।पीड़िता की शिकायत के आधार पर हैदरनगर थाना प्रभारी अफजल अंसारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 65(1) और पोक्सो अधिनियम की धारा 4/8 के तहत आरोप लगाये गये हैं। जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी। यह घटना समाज के लिए एक कड़ी चेतावनी है कि अपराधी किसी भी दिन और किसी भी अवसर का फायदा उठाकर मासूमों के साथ ऐसी दरिंदगी कर सकते हैं।

Related posts