मेदिनीनगर: झारखण्ड क्रांति मंच के संस्थापक सह केन्द्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार शत्रु ने आज मेदिनीनगर कचहरी प्रांगण में प्रेस बयान जारी कर पिपरा प्रखण्ड के ग्राम भितिहा में महज 180₹ बकाये का बहाना बनाकर भुईयां जाति की महिला ललिता देवी,मनोरमा देवी व मनोज कुमार भुईयां (दिव्यांग) की उसी ग्राम के संजय यादव (आंगनबाड़ी सेविका पति) द्वारा बुरी तरह पीटाई व जातिसूचक गाली-गलौज की कड़े शब्दों में निन्दा करते हुए आरोपी संजय यादव के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग पलामू जिला प्रशासन से किया है।बयान में उन्होंने कहा है कि हुसैनाबाद के झरगाड़ा ग्राम में अनुसूचित जाति के शिक्षक उमेश राम के साथ विद्यालय प्रांगण में यादव जाति के कुछ जातिवादी व सामंती सोच के लोगों द्वारा जातिसूचक गाली -गलौज व बुरी तरह मारपीट के बाद 19 अगस्त को पिपरा प्रखण्ड के भितिहा में भुईयां परिवार पर हमले की यह घटना हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र में गिरती विधि व्यवस्था का परिचायक है,जिसके लिए वर्तमान व पूर्व के विधायक की चुप्पी व पुलिस व सामान्य प्रशासन के अधिकारियों की उदासीनता जिम्मेदार है।ज्ञातव्य है कि 20 अगस्त को बैरिया स्थित एससी एसटी थाना मेदिनीनगर पलामू के थाना प्रभारी श्री नारायण सोरेन को आवेदन देकर पीड़ित परिवार ने एससी एसटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्याय दिलाने की मांग किया है।अगर शीघ्र ही एससी एसटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गई तो झारखण्ड क्रांति मंच के द्वारा आन्दोलन तेज किया जाएगा। उन्होंने पलामू के उपायुक्त व आरक्षी अधीक्षक से एससी एसटी अत्याचार से जुड़े सभी मामलों में त्वरित कार्रवाई कर न्याय व एक्ट के तहत मुआवजा दिलाने की भी मांग किया है।इस अवसर पर पर भितिहा निवासी उप मुखिया विजय भुईयां,पिपरा प्रखण्ड भुईयां समाज के अध्यक्ष जनेश्वर भुईयां समेत पीड़ित मनोज कुमार भुईयां, ललिता देवी व मनोरमा देवी उपस्थित थे।