मेदिनीनगर: टिओपी 2 प्रभारी अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में कुछ दिन पहले चोरी हुई बाइक को जीएलए कॉलेज सब्जी बाजार के बगल से शुक्रवार की सुबह बरामद किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए टिओपी प्रभारी अनिल सिंह ने बताया की 14 अगस्त को शहर थाना क्षेत्र के रेडमा बारालोटा निवासी विकास कुमार ने अपने बाइक चोरी होने से संबंधित मामला को शहर थाना में दर्ज कराया था। मामला दर्ज होने के बाद से पुलिस गाड़ी को बरामद करने में लगी हुई थी।इसी बीच शुक्रवार की सुबह टिओपी प्रभारी अनिल कुमार सिंह को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि जीएलए कॉलेज स्थित सब्जी बाजार में एक व्यक्ति चोरी के बाइक के साथ खड़ा है। जैसे ही पुलिस बाइक बरामद करने पहुंची पुलिस को देखकर चोर बाइक छोड़कर वहां से फरार हो गया। टिओपी प्रभारी ने बताया कि बाइक चोरी करने वाले व्यक्ति का नाम और पता की पहचान कर ली गई है। चोर को पकाने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है।चोर को जल्द ही पकड़ कर न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। मौके पर टाइगर मोबाइल के जवान सूर्यनाथ सिंह, राजेश कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे।