25 से 27 अगस्त तक चलेगा विशेष अभियान, 0-5 वर्ष के बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो ड्रॉप
जमशेदपुर : जिला में पल्स पोलियो अभियान 25 से 27 अगस्त तक चलाया जाएगा। इसके सफल संचालन को लेकर डीसी अनन्य मित्तल के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग, एनजीओ, नगर निकाय, जेएसएलपीएस, समाज कल्याण, पंचायती राज, प्रखंड प्रशासन के साथ डीडीसी ने बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। बैठक में डीडीसी ने सभी विभागों को आपसी समन्वय से शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश भी दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि कोई भी बच्चा पोलियो ड्रॉप लेने से वंचित न रहे, यह सुनिश्चित करें। बैठक में अंतर विभागीय समन्वय, मानव संसाधन की उपलब्धता एवं मोबिलाइजेशन व पूरी कार्ययोजना पर चर्चा भी की गई। गौरतलब है कि जिला में 0-5 वर्ष के 3,95,368 बच्चों को पोलियो का ड्रॉप पिलाने का लक्ष्य निर्धारित है। 3066 बूथों पर रविवार को 6132 वैक्सीनिटर के माध्यम से दवा पिलाई जाएगी। बूथ डे के लिए 308 सुपरवाइजर की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी प्रखंडों में अभियान को सफल बनाने के लिए सभी वैक्सीनेटरों एवं सुपरवाइजरों को प्रशिक्षण भी दिया गया है। वहीं डीडीसी ने सभी प्रखंडों के वरीय पदाधिकारियों को अपने-अपने प्रखंड के एमओआइसी एवं प्रखंड स्तरीय अन्य अधिकारियों के साथ लगातार समन्वय बनाते हुए पल्स पोलियो अभियान के सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि पोलियो अभियान में स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, नगर निकाय, पंचायती राज एवं एनजीओ की महत्वपूर्ण भूमिका है, सभी आपस में समन्वय बनाकर अभियान को सफल बनाएं।