मेदिनीनगर: शहर के बैरिया चौक नियर मेहता एंटरप्राइजेज हाउसिंग कलोनी सत्संग मंदिर रोड स्थित मईयां बाबू हॉस्पिटल में 27 अगस्त को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 तक निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया है।इस संबंध में जानकारी देते हुवे अस्पताल के मैनेजर जीसू और डॉक्टर कादिर परवेज ने बताया की 27 अगस्त को यहां पर सभी प्रकार के बीमारी का इलाज किया जाएगा। जो भी व्यक्ति निःशुल्क स्वास्थ्य जांच का लाभ उठाना चाहते हैं।वे लोग 27 अगस्त को मईयां बाबू हॉस्पिटल पहुंचकर लाभ उठा सकते हैं।वही मईयां बाबू अस्पताल में सभी प्रकार की इलाज की सुविधा उपलब्ध है। यहां पर मरीजों की सुविधा के लिए 24 x 7 इमरजेंसी सुविधा,24 x 7 नॉर्मल एवं ऑपरेशन प्रसव की सुविधा,24 x 7 सभी प्रकार के ऑपरेशन की सुविधा,वेंटीलेटर एवं सभी प्रकार की अत्याधुनिक मशीनो द्वारा नवजात एवं सभी तरह के मरीजों को ईलाज करने की सुविधा उपलब्ध है।