इंटरस्टेट लुटेरा कोढ़ा गैंग का सरगना दीपक यादव गिरफ्तार, पुलिस के चकमा दे गिरोह के तीन अपराधी हुए फरार

 

गढवा: पुलिस ने इंटरस्टेट कोढ़ा गिरोह के सरगना दीपक यादव को गिरफ्तार किया है। दीपक बिहार राज्य के कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के नया टोला का रहने वाला है। इस गिरोह के तीन अन्य सदस्य पुलिस को चकर देकर फरार होने में सफल रहे। फरार अपराधियों में अमित यादव, लखन यादव व आनंद यादव शामिल है। पुलिस ने गिरफ्तार दीपक यादव के पास से चोरी के 23 हजार रुपये नगद, चोरी के दो मोटरसाईकिल व एक मोबाईल फोन बरामद किया है। उक्त बातें पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय ने प्रेसवार्ता में कही। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार अपराधी पर गढ़वा में तीन, बिहार में एक और उत्तर प्रदेश में छह मामले चोरी व छिन्नतई के अभी तक सामने आए हैं। वहीं उत्तर प्रदेश में घटना के दौरान पुलिस की गोली भी गिरफ्तार अपराधी के पैर में लगी है। गिरोह के अपराधी 21 अगस्त को गढ़वा में एक लाख रुपये मोटरसाइकिल की डिक्की से चोरी करने की घटना को अंजाम दिया था। भुक्तभोगी ने मामले की प्राथमिकी गढ़वा थाने में दर्ज कराई थी। इसके बाद एसडीपीओ नीरज कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर पुलिस गिरोह की धर-पकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दिया। पुलिस की भनक लगते ही गिरोह के सभी चार सदस्य भागने के फिराक में थे। लेकिन पुलिस ने बस स्टैंड के पास से सरगना को पकड़ लिया। वहीं तीन अन्य अपराधी फरार होने में सफल रहे। एसपी ने कहा कि पिछले एक माह से कोढ़ा गैंग के चारों अपराधी गढ़वा टाउन स्टेशन के पास किराए के मकान में रह रहे थे। ये अपराधी अलग-अलग जगहों पर चोरी व छिन्नतई की घटना को अंजाम दिया करते थे। गिरफ्तार अपराधी के पास से बरामद मोटरसाईकिल पटना व बिहार के पुर्णिया से चोरी की है। एसपी ने कहा कि कोढ़ा गैंक के अपराधी झारखंड के गढ़वा, पलामू, देवघर, जामताड़ा, बिहार राज्य के औरंगाबाद, नालंदा, पटना, पूर्णिया, हाजीपुर आदि और उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में चोरी व छिन्नतई की घटना को अंजाम दे चुके हैं।

Related posts