मेदिनीनगर: शहर के नावाटोली राइन मोहल्ला से मंगलवार को चालीसवा जुलूस निकाला गया।शांति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण में चालीसवा का जुलूस निकाला गया। जुलूस में शामिल अकीदतमंद या अली या हुसैन आदि का नारा लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे। छह मुहान चौक पहुंचकर यह जुलूस समाप्त हुआ।वही जुलूस में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर टिओपी वन प्रभारी इंद्रदेव पासवान टिओपी 2 प्रभारी अनिल सिंह,टाइगर मोबाइल के जवान राकेश सिंह,रोहित कुमार, रामजी सिपाही,अमित कुमार,सुबिन्द कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।वही नेउरा गांव में भी चालीसवा जुलूस का बड़े रूप में आयोजन किया गया।जिसे देखने के लिए आसपास के कई गांव के लोग शामिल हुवे। इस वर्ष लाखो रुपए की लागत से बने कर्बला का प्रारूप ताजिया लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा।चालीसवा के जुलूस में चैनपुर पूर्वी के जिला पार्षद फजायल अहमद,इकबाल अंसारी,सफीक अंसारी,नौशाद खान सहित सैकड़ो लोग शामिल थे।वही चालीसवा जुलूस के दौरान लोगों को आयोजकों ने सम्मानित भी किया। वहीं मौके पर उपस्थित जिला परिषद सदस्य फजायल अहमद ने कहा की विकास के लिए सौहार्द बेहद जरूरी है। पलामू हमेशा से सौहार्द का परिचय देता रहा है।मौके पर चैनपुर प्रखंड के उप-प्रमुख सुनील सिंह, जनरल खलीफा खुश मोहम्मद, चालीसवां कमेटी के सदर जुबेलअंसारी, सेक्रेटरी रिजवान अंसारी, नायब सदर रहमान अंसारी, नजीर अंसारी, खजांची फिरोज आलम, कारीगर सफीक अंसारी, शाहिद अंसारी, खुर्शीद अंसारी आदि जुलूस में सक्रिय थे।