मेदिनीनगर: मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कुछ दिन पहले नर्स के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करने और बदसलूकी करने के आरोप में महिला थाना में तीन लोग नवीन सिंह, आशुतोष सिंह और प्रेमनाथ दुबे के ऊपर मामला दर्ज कर लिया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए महिला थाना प्रभारी रुपा बाखला ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद तीनों लोगों को नोटिस भेज दिया गया है। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है।बताते चले की दो तीन दिन पहले मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में आदिवासी नर्स के साथ बालाजी के तीन कर्मियों ने दुर्व्यवहार किया गया था।जिसके बाद तीनों कर्मियों को बर्खास्त कर दिया गया है।साथ ही तीनों कर्मियों के खिलाफ महिला थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है।जानकारी के अनुसार शुक्रवार को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में नवीन कुमार नामक एक कर्मी ने एक आदिवासी नर्स का हाथ मरोड़ दिया था, जबकि बीच-बचाव करने आए दो अन्य कर्मियों ने कहा था कि हाथ मरोड़ा है रेप और मर्डर नहीं किया है. मामले में नर्स ने पदाधिकारियों को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी।मामले की शिकायत मिलने के बाद पलामू सिविल सर्जन डॉक्टर अनिल कुमार सिंह ने मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के एचओडी डॉ विजेता, डॉ एसएस होरो और एएनएम शिला कुमारी के नेतृत्व में एक जांच टीम गठित की थी. जांच टीम ने पीड़िता से पूछताछ की और मामले की विस्तार से जानकारी ली. टीम ने जांच के दौरान आरोपों को सही पाया और मामले में कार्रवाई की अनुशंसा की।पूरे मामले में स्वास्थ्य विभाग ने तीनों कर्मियों पर कार्रवाई के लिए एनजीओ को लिखा था।जानकारी मिलने पर एनजीओ ने तीनों कर्मियों को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है।इस संबंध में पलामू सिविल सर्जन डॉक्टर अनिल कुमार सिंह ने बताया कि तीनों कर्मियों को बर्खास्त कर दिया गया है. पूरे मामले में जांच रिपोर्ट के आधार पर कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस को भी पत्राचार किया गया है. इधर, मामले में पलामू डीसी और एसपी ने भी संज्ञान लिया था और रिपोर्ट मांगी थी. मामले की जांच के लिए पुलिस की टीम भी एमएमसीएच गई थी।