गणेश महोत्सव में थियेटर के आयोजन पर टंडवा भड़का, लोगों ने की प्रदर्शन 

 

टंडवा : स्थानीय चुन्दरू धाम परिसर में आयोजित 10 दिवसीय गणेश महोत्सव के आड़ में बालूमाथ के कुछ लोगों द्वारा एक से 20 सितंबर तक थियेटर आयोजित करने का टंडवा में तीखा विरोध हो रहा है। युवा वर्ग मंगलवार को जहां थियेटर स्थल पर जमकर विरोध किया और इसे आस्था से खिलवाड़ करार दिया। वहीं सूर्य मंदिर विकास समिति के पर्यवेक्षक दल ने तीखा विरोध किया है। एक ओर सूर्य मंदिर विकास समिति के पर्यवेक्षक दल के पांच सदस्यीय टीम ने गणेश पूजा समिति से इस पर जबाब मांगा है। वही भाजपा मंडल अध्यक्ष संजीव पांडे ने धार्मिक अनुष्ठान में थियेटर शो करने की तीखी निंदा करते इसे कड़ा विरोध जताया है। उन्होंने थियेटर कार्यक्रम आयोजित होने पर जिला प्रशासन से रोक लगाने की मांग की है। वही सोमवार को टंडवा के युवाओं ने प्रस्तावित थियेटर स्थल पर पहुंचकर आयोजक के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। बताया गया कि 1 सितंबर को उड़सु के समीप थियेटर कार्यक्रम का उद्घाटन होने वाला है। वहीं दूसरी ओर आयोजक द्वारा तैयारी युद्ध स्तर पर की जा रही है। इधर थियेटर प्रस्तुती पर बीडीओ देवलाल उरांव और सीओ विजय कुमार ने कहा कि प्रखंड प्रशासन का सहमति नहीं लिया गया है। फोटो विरोध करते युवा

Related posts