झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड जीएम कार्यालय में हुई बैठक में विधायक ने की मांग

 

जुस्को के बिजली उपभोक्ताओं को भी 200 यूनिट तक मिले सब्सिडी

जमशेदपुर: पूर्वी के विधायक सरयू राय ने मांग की है कि जैसे जेवीबीएनएल के उपभोक्ताओं को 200 यूनिट बिजली पर सब्सिडी मिलती है। वैसे ही जुस्को क्षेत्र के उपभोक्ताओं को भी 200 यूनिट तक सब्सिडी मिले।

मंगलवार जेबीवीएनएल महाप्रबंधक के कार्यालय में हुई बैठक में उन्होंने टेल्को आजाद मार्केट में जुस्को की बिजली का मुद्दा भी उठाया.श। जिसपर जीएम वीपी सिंह ने कहा कि जुस्को बिजली देने के लिए तैयार है और फिजिबिलिटी के आधार पर जल्द ही नेटवर्क बिछाने का काम शुरू किया जाएगा। बैठक में जुस्को के जीएम ने बताया कि केबुल टाउन क्षेत्र में हर घर बिजली के लिए 29 अगस्त को हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। जिसके संबंध में आरपी को भी नोटिस दिया गया है। उन्होंने कहा कि जुस्को बिजली देने के लिए तैयार है। साथ ही एक हफ्ते के भीतर छायानगर सब स्टेशन का उद्घाटन भी हो जाएगा। इसी तरह 15 सितंबर तक बागुनहातु सब स्टेशन काम करना शुरु कर देगा। सितंबर के अंतिम हफ्ते तक मोहरदा क्षेत्र के लिए सब स्टेशन का निर्माण एवं बिजली के खंभे लगाने का कार्य पूर्ण हो जाएगा। वहीं विधायक सरयू राय द्वारा बर्मामाइंस के भक्तिनगर क्षेत्र में बिजली कनेक्शन के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि जुस्को नेटवर्क का काम पूरा हो गया है और अब वहां के निवासी जुस्को की बिजली के लिए आवेदन कर सकते हैं। जुस्को बिजली देने के लिए तैयार है।उन्होंने बताया कि गोलमुरी नामदा बस्ती के आनंदनगर और विकास कालोनी आदि क्षेत्रों में जुस्को की बिजली के लिए सब स्टेशन स्थल का सत्यापन कर लिया गया है। जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरु होगा। उन्होंने विधायक सरयू राय को बताया कि भुइंयाडीह, ग्वाला बस्ती, बाबूडीह, लाल भट्टा, शांतिनगर, कानू भट्ठा, छाई बस्ती आदि क्षेत्रों के लिए नेटवर्क बिछाने का काम शुरु होगा। फिजिबिलिटी के लिए सर्वे किया जा रहा है। उन्होंने विधायक को बताया कि बारीडीह बस्ती, बागुननगर डी ब्लॉक, टीओपी मैदान क्षेत्र के लिए सब स्टेशन स्थल का चयन कर लिया गया है। अक्टूबर में एलटी नेटवर्क के लिए फिजिबिलिटी का सर्वे शुरु किया जाएगा। लक्ष्मीनगर, बजरंगी बागान, झगड़ू बागान, जेम्को, मिश्रा बागान आदि क्षेत्रों के लिए सब स्टेशन का स्थान फाइनल कर लिया गया है। बिरसानगर के लिए कंसलटेंट बहाल करने के लिए चयन की प्रक्रिया जारी है। बैठक में विधायक सरयू राय ने जेवीएनएल के जीएम से घरों के ऊपर से गुजर रहे तार और बांस के माध्यम से की जा रही बिजली आपूर्ति को ठीक करने का निर्देश भी दिया। उन्होंने कई स्थानों पर नए ट्रांसफारमर लगाने की बात भी कही। जिसपर जीएम ने कहा कि अक्टूबर तक नए ट्रांसफारमर लगा दिए जाएंगे। घरों के ऊपर से गुजर रहे बिजली के तारों को आरडीएसएस स्कीम के तहत ठीक कर लिया जाएगा।मौके पर जुस्को के जीएम, विधायक के निज सचिव सुधीर सिंह समेत जेबीवीएनएल के कार्यपालक अभियंता समेत पदाधिकारी भी मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment