कोलकाता में ट्रेनी महिला डॉक्टर से रेप-मर्डर के विरोध में रोटरी क्लबों का प्रदर्श

 

सरकार से ऐसी घटनाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग

 

जमशेदपुर: कोल्हान क्षेत्र के नौ रोटरी क्लबों ने पश्चिम बंगाल कोलकाता स्थित आरजी कर मेडिकल कॉलेज में 9 अगस्त को एक ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार और हत्या के विरोध में मंगलवार साकची की सड़कों पर रैली निकाली। साथ ही जिले के डीसी से मुलाकात कर सरकार से ऐसी घटनाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा। इस दौरान रोटरी सदस्यों ने महिलाओं खासकर मेडिकल प्रोफेशनल्स के खिलाफ होने वाले अपराधों पर चिंता व्यक्त करते हुए सरकार से अस्पतालों में डॉक्टरों की सुरक्षा बढ़ाने और उनके लिए विशेष सुविधाएं प्रदान करने की मांग भी की। वहीं डीसी ने उनकी चिंताओं को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने का आश्वासन भी दिया। रैली में जमशेदपुर पश्चिम, जमशेदपुर ग्रीन, चाईबासा रोटरी क्लब, जमशेदपुर रोटरी क्लब मेन, जमशेदपुर दलमा रोटरी क्लब, जमशेदपुर मिड टाउन, रोटरी क्लब जमशेदपुर फेमिना, रोटरी क्लब जमशेदपुर स्टील सिटी और रोटरी क्लब जमशेदपुर ईस्ट के सदस्य शामिल हुए। मौके पर रोटरी क्लबों ने डॉक्टरों और महिलाओं के खिलाफ हिंसा के मामलों को रोकने के लिए अपने मांग के प्रयास जारी रखने का संकल्प भी लिया।

Related posts

Leave a Comment