बिस्टुपुर फायरिंग मामले में मास्टरमाइंड समेत चार गिरफ्तार, पूर्व में भी दो की हो चुकी है गिरफ्तारी

 

जमशेदपुर : बीते 17 अगस्त को बिस्टुपुर थाना अंतर्गत के-रोड स्थित पेब्को मोटर्स मारुति शोरूम फायरिंग मामले के मास्टरमाइंड समेत चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जिसमें अपराधकर्मी प्रभाष सिंह उर्फ नन्नू सिंह, अभिषेक सिंह उर्फ पंडित, अमन सिंह उर्फ गोलू और शुभम सिंह शामिल है। बताते चलें कि मामले में पुलिस ने पूर्व में भी दो अपराधी को हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जबकि बचे हुए अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी भी कर रही थी। इस संबंध में प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि सिटी एसपी ऋषभ गर्ग के नेतृत्व में गठित टीम में शामिल अधिकारियों ने पूरे मामले की गहराई से छानबीन करते हुए घटना के मास्टरमाइंड समेत तीन अन्य अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया है। मास्टरमाइंड प्रभाष सिंह है और जो सिदगोड़ा का रहने वाला है। जबकि उसके तीन अन्य सहयोगियों में अभिषेक सिंह उर्फ पंडित और शुभम सिंह बिहार बांका जिले के रहने वाले है। इसी तरह अमन सिंह उर्फ गोलू देवघर का रहने वाला है। वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि इनका मुख्य उद्देश्य भय व्याप्त कर व्यवसायियों और कारोबारियों से रंगदारी मांगना था। इन्होंने शहर के कई व्यवसायियों को भी धमकी दी थी। उन्होंने बताया कि गिरफ्त में आए सभी आरोपी प्रोफेशनल हिस्ट्रीशीटर अपराधी है और सभी के खिलाफ कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। पुलिस ने कार शोरूम में फायरिंग की घटना को अंजाम देने में प्रयुक्त कार एवं रंगदारी मांगने में प्रयुक्त मोबाइल समेत गिरफ्त में आए अपराध कर्मियों के मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। फिलहाल सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Related posts