जमशेदपुर : सोनारी थाना अंतर्गत कुम्हार पाड़ा निवासी 40 वर्षीय रंजन कुमार ने शनिवार की सुबह सोनारी दोमुहानी स्थित डोबो पुल ने खरकाई नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक पूर्व में बैंक ऑफ बड़ोदा का मैनेजर था और जो गुजरात में पोस्टेड था। वह मां की तबियत खराब होने की वजह से नौकरी छोड़कर शहर आ गया था। वहीं 2 साल पहले उसकी मां की मौत हो गई थी। जिसके बाद से वह डिप्रेशन में रहने लगा था। बताया जा रहा है कि इसी कारण उसने आत्महत्या कर ली। साथ ही नदी में कूदने से पहले उसने एसएसपी और सोनारी थाना प्रभारी के नाम एक सुसाइड नोट भी छोड़ा था। जिसमें उसने आत्महत्या में किसी का दोष नहीं होने की बात लिखी थी। वहीं घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों को नदी में उतारा। मगर शव बरामद नहीं हुआ। जिससे संभावना जताई जा रही है कि नदी का बहाव तेज होने के कारण शव बह गया होगा। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस शव की तलाश में जुटी हुई है।