बागबेड़ा में कुम्हार समाज का वार्षिक आम सभा संपन्न, लेखा जोखा किया पेश 

 

जमशेदपुर : बागबेड़ा में कुम्हार समाज की वार्षिक आम सभा बाबूलाल प्रजापति की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसका संचालन शंकर प्रजापति ने किया। इस सभा में बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य पूर्णिमा मलिक उपस्थिति रहीं। साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में समाज के प्रदेशाध्यक्ष इंद्रदेव प्रसाद, जिलाध्यक्ष तेतर प्रजापति और जिला समिति के संरक्षक सह वर्तमान में झारखंड मटिकला बोर्ड के सदस्य गंगाधर प्रजापति भी मौजूद थे और जिन्हें माला पहनकर सम्मानित भी किया गया। इस दौरान अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वहीं बागबेड़ा कुम्हार समाज के अध्यक्ष राजकुमार प्रजापति ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को स्वागत करते हुए वार्षिक प्रतिवेदन भी प्रस्तुत किया। साथ ही उन्होंने दो कार्यक्रमों की चर्चा करते हुए बताया कि अक्टूबर 2023 में समाज के द्वारा सदर अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। जहां युवाओं द्वारा 72 यूनिट ब्लड भी संग्रह किया गया था। जिसमें से 41 यूनिट ब्लड जरूरतमंदों को दिया गया। इस शिविर में जिलाध्यक्ष तेतर प्रजापति ने 5000 रुपए का आर्थिक सहयोग भी किया था। शिविर में सदर अस्पताल के अध्यक्ष डॉ झुझार माझी भी सम्मिलित हुए थे। इसी तरह एडीसी और एसडीएम ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन भी किया था। जबकि दूसरे कार्यक्रम के तहत 24 दिसंबर 2023 को खरकाई नदी तट पर समाज द्वारा पारिवारिक पिकनिक का आयोजन भी किया गया था। जिसके लिए 45000 रुपए का अनुदान भी मिला था। इसमें पूर्णिमा मलिक द्वारा खासकर महिलाओं के लिए चलंत शौचालय की व्यवस्था भी की गई थी। जिसके लिए सभी ने उनका आभार भी व्यक्त किया। आज की इस सभा में कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने विचार भी प्रकट किए। वहीं अतिथियों ने व्याख्यान भी दिया। इसी तरह समाज के मंत्री शंकर प्रजापति ने आने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए सभी से सहयोग की अपील भी की। जिसके तहत आगामी 1 अक्टूबर को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाना है और दिसंबर माह में पारिवारिक पिकनिक का भी आयोजन होना तय किया गया है। अंत में चंदन प्रजापति ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Related posts

Leave a Comment