सफाई कर्मियों के हड़ताल पर जाने से शहर में लगा गंदगी का अंबार: विनोद सोनी

 

मेदिनीनगर: बहुजन समाज पार्टी के डाल्टनगंज विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी विनोद कुमार (सोनी ) अधिवक्ता ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा है कि, मेदनी नगर निगम के सफाईकर्मियों के हड़ताल के वजह से,शहर में जगह जगह कूड़ा का अंबार लगा हुआ है। बदबू मार रही है,दुर्गंध काफी है जिसके वजह से मछडो प्रकोप तीव्र गति से बढ़ी है प्रत्येक घर में तेजी से बीमारी फैल रही है।कूड़ा डालने के लिए लोग एक दूसरे के घर के सामने, दुकान के सामने कूड़ा डाल दे रहे हैं। जिसके वजह से लोगों में कलह (झगड़ा) हो रही है यह कभी भी खून खराबा के रूप में हो सकता है इस हडताल से निपटने के लिए जिला प्रशासन को अति शीघ्र कोशिश करते हुए हडताल को समाप्त करने चाहिए और नहीं तो सफाई के तत्काल व्यवस्था कर कोई समाधान कूड़ा उठाने के लिए करना चाहिए लेकिन प्रशासन बेखबर सोया हुआ है और जनता नगर निगम का सफाई टैक्स का पैसा देकर गंदगी और बीमारी से परेशान है।

Related posts