11 प्रखंडों के 16 पंचायत एवं 2 नगर निकाय में आयोजित हुआ शिविर, विधायकों ने किया परिसंपत्ति का वितरण
जमशेदपुर : ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत मंगलवार जिला अंतर्गत 11 प्रखंडों के 16 पंचायत एवं 2 नगर निकायों में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों के बीच स्वीकृति पत्र, परिसंपत्ति का वितरण भी किया गया। शिविर में अब तक 33612 आवेदन प्राप्त हुए हैं और जिनमें 7753 आवेदन का निष्पादन किया गया है। वहीं बहरागोड़ा विधायक समीर मोहंती, पोटका विधायक संजीव सरदार और जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पंचायत में आयोजित शिविर में शामिल भी हुए। इस दौरान विधायकों ने राज्य सरकार की उपलब्धियां एवं पंचायत शिविर के आयोजन का उद्देश्य बताते हुए कहा कि सरकार सभी सुयोग्य व्यक्तियों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। इन शिविरों का उद्देश्य सभी छूटे हुए लाभुकों तक पहुंचकर उन्हें सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके। कल्याण मंच के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया गया। जिसमें झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, सर्वजन पेंशन, सावित्री बाई फुले, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, आधार कार्ड, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, साइकिल वितरण आदि शामिल हैं। वहीं डीसी अनन्य मित्तल ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत पंचायतों में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाकर आमजनों को योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ लाभान्वित भी किया जा रहा है। साथ ही आमजनों के बीच ऑन द स्पॉट योजनाओं की स्वीकृति दी जा रही है। प्रत्येक योजना के लिए अलग अलग स्टॉल लगाकर आवेदन लिए जा रहे हैं। कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, आपूर्ति, पंचायती राज, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मनरेगा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, कृषि सहकारिता पशुपालन एवं मत्स्य विभाग, राजस्व, ऊर्जा, स्वास्थ्य विभाग समेत अन्य विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर सुयोग्य लाभुकों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है। कार्यक्रम में अबुआ आवास योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, बिरसा सिंचाई कूप, वन अधिकार पट्टा, साईकिल वितरण, भूमि से संबंधित मामलों का निष्पादन, आयुष्मान कार्ड का वितरण, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, झारखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुवन योजना, सर्वजन पेंशन योजना केसीसी व कम्बल का वितरण किया गया। इसके अलावा कार्यक्रम के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण को लेकर लाभुकों के बीच फलदार पौधे का वितरण भी किया गया। ताकि पर्यावरण संरक्षण के प्रति सभी सजग बनते हुए ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं। कार्यक्रम में मिलने वाले आवेदनों व शिकायतों को पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है। इससे प्राप्त सभी आवेदनों और शिकायतों की मॉनिटरिंग भी की जा रही है। जिनका समाधान व निष्पादन समयबद्ध रूप से किया जाएगा।