मेदिनीनगर: पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र के कोनवाई के 22 वर्षीय मेहक कुमार सिंह पिता कामेश्वर सिंह हत्याकांड की जांच के लिए रांची से फोरेसिंक टीम पहुंची। राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला रांची के मुकुन्द सिन्हा के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम ने घटनास्थल पर जाकर ब्लड सैंपल लिए एवं अन्य बिन्दुओं पर भी कई घंटे तक जांच की। उनके साथ तरहसी के थाना प्रभारी नीरज कुमार दल बल के साथ थे।बताते चलें कि तरहसी थाना क्षेत्र के बजलपुर पाठकपगार में अमानत नदी किनारे से 27 जुलाई को क्षत-विक्षत अवस्था में मेहक कुमार सिंह का शव बरामद हुआ था। उसकी हत्या 22 अगस्त को उस समय कर दी गयी थी, जब वह अपनी 24 वर्षीया शादीशुदा प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था। कई दिनों के तक चले अनुसंधान के बाद तरहसी पुलिस ने पिछले गत गुरूवार को मेहक कुमार की प्रेमिका को गिरफ्तार किया था।प्रेमिका से मिलने के दौरान घर पर सोये उसके भाई ने उन्हें देख लिया और मेहक की पिटायी शुरू कर दी। अनाज झाड़ने वाली लाठी से मेहक के सिर पर मार देने से उसकी मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। आरोपी दो भाइयों की गिरफ्तारी के लिए तरहसी थाना प्रभारी नीरज कुमार टीम के साथ लगे हुए हैं।