किन्नरों ने जलील राइन के परिवार के साथ की मारपीट

 

मेदिनीनगर: शहर थाना क्षेत्र के नावा टोली मोहल्ला में गुरुवार को जलील राइन के घर में घुस कर किन्नरों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया है।जानकारी के अनुशार जलील राइन के घर में एक बच्चा जन्म लिया था। उसी का बख्शीश लेने किन्नर गुरुवार की सुबह जलील राइन के घर पहुंचे थे।किन्नरों को उचित बख्शीश भी दिया जा रहा था। इसके बाद भी किन्नर मानने को तैयार नहीं थे।अंत में किन्नर जलील लाइन के परिवार के साथ वात्सलूकी करने लगे और परिवार के साथ मारपीट करने लगे। शुक्रवार की सुबह भुक्तभोगी जलील क्राइम राइन और उनके सभी परिवार किन्नरों के विरुद्ध शहर थाना में मामला दर्ज करने पहुंचे है।

Related posts