कदमा बाजार में शैरात की जमीन 4.5 लाख में हो रही बिक्री, पुलिस ने पुनः काम कराया बंद 

 

जमशेदपुर : कदमा बाजार स्थित मथुरा होटल लाइन न्यू फार्म एरिया दुर्गा पूजा कमिटी कार्यालय के पास सरकारी शैरात की जमीन की बिक्री 4.5 लाख रुपए में हो रही है। वहीं सोमवार की सुबह एक बार फिर से निमार्ण कार्य कराया जा रहा था। जिसकी सूचना पाकर कदमा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और पुनः निमार्ण कार्य को बंद करा दिया। साथ ही गैरेज संचालक चित्तो को थाने पर बुलाकर पुलिस ने उससे जमीन के कागजात की मांग भी की। मगर वह दिखाने में असमर्थ रहा। जिसपर पुलिस ने संचालक को चेतावनी देते हुए दोबारा काम करने पर कानूनी कार्रवाई करने की बात भी कही। मामले में बताया जा रहा है कि गैरेज संचालक को एक राजनीतिक पार्टी के सदस्य द्वारा अवैध रूप से बाजार की सरकारी जमीन को बेचा जा रहा है। जिसपर एक बड़ा सा गैरेज भी बनाने की तैयारी चल रही है। इस पूरे खेल में स्थानीय दो लोगों की संलिप्तता भी है और जो बीच में विचौलिये का काम कर रहे हैं। मामले की जानकारी विभाग को भी है। बावजूद इसके इसपर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। बताते चलें कि शहर के 10 बाजारों का नियंत्रण अब जमशेदपुर अक्षेस विभाग के अधीन है। जबकि पहले यह टाटा स्टील के अधीन हुआ करती थी।

Related posts