बड़ी दुर्घटना को आमन्त्रित करता क्षतिग्रस्त पुल
मेदिनीनगर: पांकी आसेहार मेन रोड में शिव मंदिर के समीप स्थित पुल लगभग 45-50 वर्ष पूर्व निर्माण हुआ था ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुल का निर्माण 1980-82 ईस्वी में हुआ था उसी पुल के सहारे दर्जनों गांव के लोग प्रतिदिन मेदिनीनगर मुख्यालय के लिए जाते हैं सैकड़ों गाड़ियां प्रतिदिन पुल से पार होकर गुज़रती हैं माइंस वाला क्षेत्र होने की वजह से दर्ज़नों भारी वाहन का परिचालन प्रतिदिन होते रहता है इस बार की तेज बारीश ने पुल को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया है कभी भी पुल टूट कर गिरने की संभावना है अगर समय रहते प्रशासन सचेत नहीं होती है तो बड़ी घटना होने की संभावना है आप नेता कौशल किशोर बचन व स्थानीय ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि इस पर जल्द संज्ञान लेकर कोई उचित कदम उठाया जाए वही आप नेता ने कहा कि किसी भी तरह की अप्रिय घटना की जिम्मेवारी झारखंड सरकार व पलामू प्रशासन की होगी क्षेत्रीय विधायक सिर्फ हल्ला मचाते चल रहें हैं क्षेत्र में कहा कहा सड़क पुल पुलिया खराब है ये उनको पता भी नहीं होगा क्यूँ की वे क्षेत्रों में घूमते कम हल्ला ज्यादा मचाते हैं और पुर्व विधायक को तो ये पता भी नहीं है कि वे सरकार में भी हैं उन्हीं की पार्टी की गठबंधन की सरकार है कभी भी एक बार पांकी विधानसभा की जनता की मुद्दा या पांकी विधानसभा की समस्या को सरकार या सरकार की मंत्री के पास रखे होंगे आज चुनाव नजदीक आते ही सभी को पांकी विधानसभा की जनता की याद आने लगी।