मेदिनीनगर: शहर के सुभाष चौक (सदीक चौक) स्थित कर्नल संजय अखौरी के आवास (शहीद फ्लाइट लेफ्टिनेंट मनु अखौरी रोड) पर शहादत दिवस मनाई गई। कार्यक्रम का संचालन एवं अध्यक्षता पूर्व सैनिक बृजेश कुमार शुक्ला ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत शहीद की दादी श्रीमती दया चरण द्वारा शहीद के चित्र पर तिलक, धूप-दीप एवं पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। पूरा परिसर भारत माता की जय, वन्दे मातरम् एवं शहीद मनु अखौरी अमर रहे के नारों से गुंजायमान हो उठा। ज्ञात हो कि शहीद मनु अखौरी का जन्म 21 फरवरी 1984 को पलामू के मेदिनीनगर में कर्नल संजय अखौरी एवं नीरा अखौरी के घर तीसरी संतान के रूप में हुआ था। शुरू से ही विलक्षण प्रतिभा के धनी शहीद मनु अखौरी की प्रारंभिक शिक्षा सेक्रेड हार्ट स्कूल से हुई। आठ वर्ष की अवस्था में डीएसएससी, वेलिंगटन इक्वेस्ट्रियन क्लब के स्टार राइडर बने। इसके बाद 11th-12th पठानकोट आर्मी स्कूल से अच्छे मार्क्स से पास हुए। बाद में इन्होंने एनडीए ज्वाइन करने का सोचा और तीसरे प्रयास में सफल हुए। इससे पहले वे इंजीनियरिंग की पढ़ाई पुणे से कर रहे थे जो उन्होंने छोड़ दिया। इन्होंने राईडिंग और एयर फोर्स में एयर फोर्स को चुना तथा एयर फोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर के रूप में 17 जून 2006 को ज्वाइन किये जो कि पूरे परिवार के लिए गर्व का विषय था। अपने प्रशिक्षण पूरा करने के बाद एयर फोर्स के 17 स्क्वाड्रन में पोस्टेड हुए। वे रॉयल एयर फोर्स का खिताब अपने नाम किया। हमेशा से अपने कठिन मेहनत एवं दृढ़ इच्छा शक्ति से उत्तम स्थान प्राप्त किये। 10 सितंबर 2009 को युद्ध अभ्यास के दौरान पंजाब प्रांत के मुक्तसर जिले के भलाइयाना गांव में मिग-21 फाइटर प्लेन उड़ाते समय 1500 स्कूली बच्चों की जान बचाने में प्रशिक्षण के दौरान सीखे हुए “चेट वुड मोड’ के तहत इन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए। इनका यह कृत पलामू ही नहीं पूरे भारत के लिए गर्व का विषय है। ये देश के युवाओं के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं।आज हम उनकी शौर्यता को सलाम करते हुए नमन कर रहे हैं। मौके पर सुबेदार मेजर दयाशंकर शर्मा, सुबेदार मेजर सुनील कुमार सिंह, शंभू सिंह, व्यवसायी सुरेश जैन, सरस जैन, सुरेंद्र सिंह, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष, सुधीर कुमार सिंह सचिव पलामू क्रिकेट एसोसिएशन, अविनाश देव, निदेशक संत मरियम स्कूल, भाजपा नेता अविनाश वर्मा, अजय कुमार श्रीवास्तव, प्रिंसिपल जनित फ्यूचर पब्लिक स्कूल, श्रीमती संजू शुक्ला, आनंद कुमार, अजय कुमार यादव काजल कुमारी, श्वेता कुमारी आदि लोग उपस्थित थे।