संजय सागर
बड़कागांव : बड़कागांव के गुरुचट्टी स्थित आजसू पार्टी के आवासीय कार्यालय में आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह घोषित प्रत्याशी रोशन लाल चौधरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से कहा कि 15 वर्षों से कांग्रेस ने बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र को कलंकित किया है. विकास अवरोध किया .भ्रष्टाचार बढ़ाया है. बेरोजगारों को धोखा दिया है. यही कारण है कि बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के लिए बड़कागांव में 22 सितंबर को चूल्हा सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. जिसमें पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश देंगे. उन्होंने कहा कि मैं बड़कागांव विधानसभा से चुनाव जीतकर सर्वांगीण विकास करूंगा. विस्थापन के विरुद्ध आवाज उठाऊंगा. पर्यटन स्थलों को बचाने के लिए हमेशा प्रयासरत रहूंगा . आईटीआई, टेक्निकल कॉलेज ,डिग्री कॉलेज हमारा चुनावी मुद्दा रही है . बड़कागांव को अनुमंडल का दर्जा दिलाएंगे मौलिक सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे. उन्होंने यह भी दावा किया कि अगर मैं सत्ता में आया तो एक महीना के अंदर सड़क जाम की समस्या को दूर करूंगा.
उन्होंने यह भी कहा कि आजसू पार्टी विस्थापन को लेकर शुरू से ही आंदोलनकारी पार्टी रही है. क्योंकि झारखंड में अगर आंदोलन की शुरुआत हुई है, तो उसका स्रोत विस्थापन ही रहा है. इसीलिए आजसू हमेशा विस्थापन एवं लोगों का हक अधिकार मिलने के लिए आवाज उठाती रही है. बड़कागांव में पार्टी हमेशा धरना – प्रदर्शन, पदयात्रा, हल्ला बोल रैली, निकालती रही एवं ग्रामीणों की सुख दुख में हाथ बटाती रही है.
श्री चौधरी ने कहा कि कंपनियां कुछ लोगों को केस मुकदमा की गई, मैं ऐसे लोगों को न्याय दिलाऊंगा . उन्होंने कहा कि प्रदूषण के नाम पर बड़कागांव में अवैध वसूली की जा रही है. इसका जिम्मेवार स्थानीय विधायक है . उन्होंने पत्रकारों के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि भाजपा आजसू का गठबंधन तय है. सीट का निर्णय एनडीए कमेटी करेगी .भले ही भाजपा के कार्यकर्ता अपना भावना व्यक्त कर रहे हैं,लेकिन अंतिम निर्णय आलाकमान की होगी.आगामी चुनाव में झारखंड में एनडीए की सरकार बनेगी. उन्होंने आगे यह भी कहा कि बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र ईडी की छाप से कलंकित रहा है. श्री चौधरी ने पत्रकारों से यह भी कहा कि मेरे बारे में बाहरी का जो अफवाह उड़ाई जा रही है, वह विकास विरोधी है. जबकि मैं 20 वर्षों से बड़कागांव से रूबरू है. मेरा आवास यहां 10 वर्षों से है. आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव विजय साहू ने कहा कि कांग्रेस राज्य स्तर से लेकर लोकल स्तर तक लूटने का काम कर रही है. मौके पर रामगढ़ जिला अध्यक्ष दिलीप दांगी, हजारीबाग के जिला अध्यक्ष परमेश्वर महतो , केंद्रीय सदस्य संदीप कुशवाहा, प्रखंड अध्यक्ष गौतम वर्मा , सचिव मनोज दांगी , प्रवक्ता तापेश्वर कुमार तापस समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.