वाहन चेकिंग अभियान में पकड़े गए वाहनों का 136500 रुपया कटा चालान

 

मेदिनीनगर: ट्रैफिक प्रभारी समाल अहमद के नेतृत्व में मंगलवार की शाम शहर के छह मुहान चौक के पास सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।वाहन चेकिंग अभियान के दौरान ट्रैफिक प्रभारी के द्वारा सभी दो पहिया चार पहिया वाहनों को रोक कर उनकी गहनता पूर्वक जांच की गई।वही वाहन जांच के क्रम में बिना हेलमेट और ट्रिपल लोड मोटरसाइकिल को जब्त कर उसे सुरक्षार्थ हेतु शहर थाना में रखा गया।इसके बाद ट्रैफिक प्रभारी के द्वारा पकड़े गए कुछ वाहनों को चालान के लिए सीजीएम कार्यालय और कुछ वाहनों को परिवहन कार्यालय भेजा गया। ट्रैफिक प्रभारी के द्वारा बिना हेलमेट ट्रिपल लोडिंग और नो इंट्री में पकड़े गए वाहनों का 136500 रुपया का चालान किया गया।मौके पर उपस्थित ट्रैफिक प्रभारी समाल अहमद ने बताया की प्रतिदिन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।इसके बाद भी लोग हेलमेट का प्रयोग नहीं कर रहे है।यह बहुत ही दुर्भाग्य की बात है। उन्होंने वाहन चलाते समय लोगों को हेलमेट पहनकर वाहन चलाने का सलाह दिया है। बताते चले की प्रतिदिन सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत हो रही है इसके बाद भी लोग वाहन चलाने के प्रति सचेत नहीं हो रहे हैं।अभी हाल में ज्यादातर कम उम्र के बच्चे मोटरसाइकिल का प्रयोग कर रहे हैं। जिसके कारण सड़क दुर्घटना में ज्यादातर नाबालिक बच्चों की मौत हो रही है।वही प्रतिदिन लोग सड़क दुर्घटना में घायल हो रहा है।वही मना करने के बावजूद शहर में नो एंट्री में गाड़ी घुसने की वजह से जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। इसके बाद भी ट्रांसपोर्ट के मालिक अपने वाहन को नो एंट्री में घुसा कर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं।

Related posts

Leave a Comment