कदमा में आदिवासी मां-बेटी से मारपीट मामले में आरोपी ने थाने में किया आत्मसमर्पण, भेजा जेल 

 

जमशेदपुर : बीते दिनों कदमा थाना अंतर्गत भाटिया बस्ती गोस्वामी पथ निवासी बृजेश सिंह उर्फ मुन्ना सिंह द्वारा घर में आदिवासी दिवस मां और बेटी के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसके बाद झामुमो ने घटना पर कड़ी आपत्ति जताते हुए आरोपी की अविलंब गिरफ्तारी की मांग भी की थी। साथ ही राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मामले को लेकर एक्स पर ट्वीट कर जिला प्रशासन से आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की बात कही थी। जिससे पुलिस पर आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर काफी दबाव भी था और पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी कर रही थी। वहीं पुलिस के दबाव के कारण आरोपी मुन्ना सिंह ने बुधवार को थाने में आत्मसमर्पण कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने उसका एमजीएम अस्पताल में चिकित्सीय जांच कराने के बाद न्यायालय में प्रस्तुत किया और जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वहीं जेल जाने से पहले आरोपी मुन्ना सिंह ने इसे अपने सौतेले भाई सतीश सिंह उर्फ सोनू सिंह का षड़यंत्र बताया है। उन्होंने कहा कि सोनू सिंह के कहने पर ही यह सबकुछ हुआ है। उन दोनों के बीच संपत्ति को लेकर न्यायालय में मामला भी चल रहा है। इसी वजह से उसने मुझे जेल भेजवाया है। बताते चलें कि आरोपी मुन्ना सिंह आजसू पार्टी से जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं। मगर आदिवासी मां और बेटी से मारपीट का मामला सामने आने के बाद उसे पार्टी से भी निष्कासित कर दिया गया है।

Related posts