संजय सागर
बड़कागांव: बड़कागांव प्रखंड के आंगो पंचायत अंतर्गत के जतरा मेला मैदान में सरगम स्पोर्टिंग क्लब आंगों के द्वारा फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया . फाइनल मुकाबला देवगढ़ स्पोर्टिंग क्लब बनाम इचापीरी स्पोर्टिंग क्लब के बीच खेला गया. जिसमें इचापीरी स्पोर्टिंग क्लब ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए विपक्षी देवगढ़ टीम को 1-0 से हराकर टूर्नामेंट पर कब्जा जमाया. फाइनल मैच के मुख्य अतिथि बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद एवं विशिष्ट अतिथि बड़कागांव थाना प्रभारी कुंदन कांत विमल को प्रबंधन द्वारा भव्य स्वागत किया गया.स्वागत कार्यक्रम में बारी-बारी से पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि मुनेश्वर गंझू ,पूर्व प्रखंड अध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे , प्रतिनिधि सुरेश महतो , कांग्रेस नेता रमेश गंझू , पूर्व मुखिया प्रतिनिधि महादेव हंसदा, रामजीत गंझू एंव शमशेर आलम दीपक कुमार को मंच पर माला पहनाकर स्वागत किया गया.इस दौरान पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता एवं उपविजेता एवं अन्य बेहतर करने वाली टीमों को टीम को सम्मानित किया गया. पश्चात प्रबंधन के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें झारखंड के कलाकारों के द्वारा गीत संगीत नृत्य प्रस्तुत किया गया.मौके पर उपस्थित लोगों से मुख्य अतिथि विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि खेल प्रतियोगिता से एक दूसरे गांव के लोगों को जोड़ने के साथ साथ मित्रता बढ़ती है. वही विशेष अतिथि बड़कागांव थाना प्रभारी कुंदन कांत विमल ने कहा कि खेल से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है।स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष राजेंद्र भुईंया ने बताया कि इस महा मुकाबले में कुल 39 टीमों ने भाग लिया था.
जिसमें इचापीरी टीम प्रथम स्थान , द्वितीय स्थान पर देवगढ़ की टीम , तृतीय स्थान पर भुरकुंडवा एवं चतुर्थ स्थान पर कर्माटीलहा के टीम पुरस्कार का हकदार बना. सभी चारों टीमों को एक – एक खस्सी का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।मौके पर अध्यक्ष राजेंद्र भुईंया , सचिव महेंद्र मांझी , महासचिव नारायण कुमार, कोषाध्यक्ष प्रीतम कच्छप, उपाध्यक्ष राजेश मुंडा , उप कोषाध्यक्ष कमल कुमार महतो , संरक्षक लालो कुमार, खेल प्रभारी संदीप मुंडा, सदस्य सोनू मुंडा , गणेश गंझू , जितेंद्र कुमार, कोलेश्वर कुमार, चांदो महतो, पिंटू भुईंया, सुबोध भुईंया, महेंद्र भुईंया, तिलेश्वर भुईंया, बीरा महतो, राजेंद्र भुईंया, रवि भुईंया, महावीर महतो, सिकंदर भुईंया आदी का इस खेल का आयोजन करने में अहम योगदान रहा.