मानवाधिकार आयोग बोर्ड पलामू ने किया जेल अधीक्षक एवं जेलर से किया संवाद

मृतक कैदी कुंदन कुमार के मृत्यु के बारे में लिया संज्ञान किया जांच

 

मेदिनीनगर: मानवाधिकार आयोग परिषद सुदना डाल्टनगंज पलामू बोर्ड की अध्यक्ष श्रीमती संध्या देवी एवं मानवाधिकार के लीगल सेल के सचिव सह अधिवक्ता रुचिर कुमार तिवारी, जिला कोऑर्डिनेटर सदस्य शीला कुजूर, एक्टिव मेंबर अंकित कुमार कश्यप ने मृत्क कैदी कुंदन कुमार पांडे की मृत्यु अचानक मंडल कारा जेल में 11 सितंबर को हो जाने की टीम के सदस्य सत्यता की जांच हेतु जेल अधीक्षक भागीरथ कार एवं जेलर प्रमोद कुमार से मुलाकात कर जानकारी लिया। जिसमें इन्होंने कहा कि मृतक कैदी से किसी भी प्रकार से मारपीट नहीं किया गया मृत्यु का कारण पूछने पर इन्होंने बताया कि वह कैदी नशे एवं ड्रग्स का आदी था परंतु जेल में नशा एवं ड्रग्स की वस्तु नहीं मिलने के कारण रात्रि 11:00 बजे पूरे शरीर में ऐंठन एवं कंपन होने लगा इसके बाद जेल डॉक्टर रोहित पांडे ने उसका इलाज किया गया स्थिति में सुधार नहीं होने के बाद सुबह 11 सितंबर को ही जेल से एम एम सीएच सदर अस्पताल कैदी को भेजा गया जहां कैदी ने दम तोड़ा। वही रुचिर तिवारी ने एक कैदी सुनील कुमार का जिसका आधार कार्ड नहीं बना है जिसके चलते बेल होने के बाद भी वह जेल में बंद है जिसको अभिलंब आधार कार्ड बनवाने की बात अधीक्षक एवं जेलर ने कहीं। वही मानवाधिकार आयोग के टीम ने कहा कि किसी भी तरह जेल के अंदर भी कैदीयो को मानव रहित व्यवस्था मिलनी चाहिए यह उनका अधिकार है और मानवाधिकार आयोग पलामू इस पर पूरी तरह नजर बनाए हुए हैं।

Related posts