मेदिनीनगर: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह राष्ट्रीय परिषद सदस्य रुचिर कुमार तिवारी ने पलामू वासियों सहित सम्पूर्ण देशवासियों को प्रकृति पर्व एवं भाई बहनों का अटूट रिश्ता का त्यौहार करमा की ढेर सारी शुभकामनाएं दी है करमा पर्व के अवसर पर ग्राम चियांकी एवं कुसुमटांड में आदिवासियों के साथ कर्मा पूजा मनाया इस अवसर पर उमेश सिंह चेरो ने माला पहनकर एवं तिलक लगाकर जिला सचिव श्री रूचिर तिवारी का स्वागत किया मौके पर जिला सचिव श्री तिवारी ने मांदर के थाप पर अन्य लोगों के साथ खूब झूमा। मौके पर जिला सचिव श्री तिवारी ने कहा कि उन्होंने कहा कि आदिवासियों की या परंपरा बहुत ही पुरानी सभ्यता के रूप में मनाई जाती है जिसका लगाओ प्रकृति जल जंगल जमीन से जुड़ा रहता है और आदिवासी समाज शुरू से ही जल जंगल जमीन को बचाने के लिए संकल्पित है और उसी के तहत वे करमा पूजा में भी प्रकृति की पूजा करते हैं उमेश सिंह चेरो ने कहा कि करमा आदिवासियों का एक महान त्योहार है जो आदिवासी सभ्यता और परंपरा को जीवंत किए हुए हैं इस अवसर पर उमेश सिंह चेरों, फेकन , उरांव, शंभू सिंह चेरों, नसीम राइन, सोनू अहमद करीमन पासवान,मीना सिंह चेरों सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।