पादूगोड़ा पंचायत के राधानगर सिंह टोला में पारंपरिक रीति रिवाज से आयोजित की गई करमा पूजा

 

भाई-बहन के बीच अटूट प्रेम का प्रतीक है करमा पूजा: सुरज महतो

कतरास: प्रकृति और भाई बहन के बीच अटूट प्रेम का प्रतीक करमा पूजा बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के गांवों, टोलों, मोहल्लों में बड़ी धूमधाम एवं पारंपरिक रीति रिवाज के साथ संपन्न हो गया। बहनों ने उपवास कर देर शाम को करम डाली की पूजा अर्चना की और भाइंयों के लंबी आयु, सुख समृद्ध‍ि की कामना की। इस अवसर पर पादूगोड़ा पंचायत के राधानगर सिंह टोला के करमा पूजा हर्षोउल्लास के साथ मनाई गई। उपरोक्त स्थानों पर आयोजित कार्यक्रम में बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रत्याशी सुरज महतो बतौर अतिथि शामिल हुए। आयोजकों ने श्री महतो को बैच लगाकर सम्मानित किया। श्री महतो जावा नृत्य का अवलोकन कर प्र‍कृति देवी से मंगल कामना की। मौके पर उन्होंने कहा कि करमा पूजा भाई-बहन के अटूट प्रेम की पूजा होती है। इस त्यौहार में झारखंड की कला और संस्कृति साफ झलकती है।दूसरी ओर वार्ड-06 के जोकता 15 नंबर के करमा पूजा हर्षोउल्लास के साथ मनाई गई। उपरोक्त स्थानों पर आयोजित कार्यक्रम में बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रत्याशी सुरज महतो बतौर अतिथि शामिल हुए। आयोजकों ने श्री महतो को बैच लगाकर सम्मानित किया। श्री महतो जावा नृत्य का अवलोकन कर प्र‍कृति देवी से मंगल कामना की। मौके पर उन्होंने कहा कि करमा पूजा भाई-बहन के अटूट प्रेम की पूजा होती है। इस त्यौहार में झारखंड की कला और संस्कृति साफ झलकती है।

Related posts