कतरास शहर में इस वर्ष अलग-अलग अनुकृति के आकर्षक पंडाल श्रद्धालुओं को देखने को मिलेंगे

 

रेलवे इंस्टीच्यूट कतरास में दिखेगा दिल्ली के लोटस टेंपल का दृश्य

कतरास: शारदीय मां दुर्गा की पूजा में कतरास शहर में इस वर्ष विभिन्न पूजा पंडालों ने अलग-अलग अनुकृति का आकर्षक पंडाल श्रद्धालुओं को देखने को मिलेगा। कतरास शहर के रेलवे इंस्टीच्यूट मैदान में इस वर्ष दिल्ली के लोटस टेंपल की आकृति का पंडाल बनाने का काम खूंटा पूजन के बाद शुरू हो गया है। शनिवार को पूजारी सपन चटर्जी ने रेलवे इंस्टीच्यूट मैदान में पूजा समिति के बिल्लू चटर्जी, सजल सरकार, मिड्डू राहा,

सचिन सिंह, शिवपति रवानी, विजय महाजन, प्रेम शंकर चतुर्वेदी, कल्लू, राजभर, संतोष राजभर, अनिल सोनी, राजेश सिंह, संतोष राम की उपस्थिति में खूंटा पूजन विधि विधान से कर पंडाल निर्माण कार्य शुरू कराया। पंडाल में बाहरी भाग में लोटस टेंपल व भीतरी भाग में चंद्रयान का नजारा दिखेगा। जिसमें मां दुर्गा के साथ भगवान गणेश सहित कार्तिक व अन्य देवी देवताओं की आकर्षण प्रतिमा स्थापित होगी। पंडाल की उंचाई 60 फीट व लंबाई एक सौ फीट होगी। इसकी कुल लागत 13 लाख रुपए है। पंडाल का निर्माण बिल्लू चटर्जी, मूर्ति संतोष कुंभकार, लाईट साउंड सचिन सिंह व पंडाल के भीतरी भाग की थीम गोरा चंद्र दे तैयार करेंगे। आयोजन में अध्यक्ष पीएस चतुर्वेदी, कार्यकारी अध्यक्ष आलोक नाथ गुप्ता, जयनाथ महतो, मो हैदर अली, संतोष राजभर, मुख्य सलाहकार राजेश प्रसाद पासवान, मुख्य सचिव विजय महाजन, सह सचिव अनिल सोनी, संतोष राम, श्याम किशोर राजभर, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह के अलावा कार्यकारिणी सदस्यों का अहम योगदान रहता है।

Related posts