मिलाद उन नबी के जन्मोत्सव मुस्लिम समुदाय के लोग बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया

 

कतरास: सिजुआ दिनांक 16/09/24/ को मिलाद उन नबी के जन्मोत्सव पर सोमवार की सुबह जोगता मजार से भव्य जुलूस निकाला गया. लगातार हो रहे मूसलाधार बारिश के बावजूद सैकड़ो की तादाद में लोग भींगकर जुलूस में शामिल हुए हैं. सभी ने अपने हाथों में इस्लामिक झंडा लिए हुवे मिलाद उन नवी के नारे लगा रहे थे. जुलुस जोगता मज़ार से निकलकर टाटा सिजुआ 1 नंबर गेट तक गया और पुन:वापस मज़ार पहुंचा. मुस्लिम समुदाय के लोग बड़े ही हर्षोल्लास के साथ पैगंबर मिलाद अन नबी का जन्मोत्सव मना रहे थे. ईद-मिलादुन्नबी के अवसर पर जोगता नागरिक समिति के अध्यक्ष श्री अनुज कुमार सिन्हा तथा इबरार असरफ ने टाटा सिजुआ एक नम्बर गेट के पास जुलुस में फलों का वितरण किए और सभी मुस्लिम भाइयों को मुबारकबाद दिए, जिसमें मुख्य रूप से इमरान शेख , आजाद अन्सारी, गुलाम अन्सारी, तस्लीम मल्लीक, सरफराज अहमद,आदी लोग उपस्थित थे।

Related posts