कतरास में मिलादु उन नबी के जन्मोत्सव पर भव्य जुलूस का हुआ आयोजन, हज़ारो लोग हुए शामिल

 

मासूम खान, रियाज कुरेशी, मिराज खान ने मिलादु उन नबी के जन्मोत्सव पर जुलूस का किया स्वागत

 

 

कांग्रेस नेता रोहित यादव जलेश्वर महतो सहित कई गण्यमन लोग रहे उपस्थित ,कतरास थाना प्रभारी असित कुमार सिंह ने जुलूस के दौरान भीड़ को नियंत्रित करते दिखें

धनबाद: कतरास में मिलाद उन नबी के जन्मोत्सव पर सोमवार की सुबह मासूम खान , रियाज कुरेशी , मिराज खान के नेतृत्व में भव्य जुलूस निकाला गया। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के बाबजूद हजारों की तादाद में लोग भींग कर जुलूस में शामिल हुए। सभी हाथों में इस्लामी झंडा लिए हुए मिलाद उन नवी के नारे लगा रहे थे।जुलूस श्यामडीह मस्जिद से निकलकर कतरास छाताबाद पहुंचा। इस दौरान कांग्रेस युवा नेता सह पार्सद प्रतिनिधि खान ने कहा की आज मुस्लिम समुदाय के लोग बड़े ही हर्षोल्लास के साथ पैंगम्बर मिलाद उन नबी का जन्मोत्सव मना रहे हैं। उनके जन्मदिन पर जुलूस निकाल हमलोग खुशी का इजहार कर रहे हैं।उन्होंने पूरी दुनिया को अमन, चैन व शांति का पैगाम दिया था, उनका मानना था कि लोगों में सबसे बेहतर इंसान वही है जो दूसरों को मदद करें। इसी को अगर सभी पालन करें तो पूरे विश्व में अमन शांति हमेशा कायम रहेगा इस भाईचारे के पैगाम को लेकर जन्म उत्सव मना रहे हैं।

Related posts