गोविंदपुर क्षेत्रीय कार्यालय में खनन विभाग द्वारा येल्लो बुक एवं कांट्रैक्ट मैनेजमेंट sop संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित 

 

कतरास: केन्द्रीय सतर्कता आयोग के तत्वाधान में निर्देशित त्रैमासिक निवारक सतर्कता जागरूकता अभियान जो दिनांक 16 अगस्त से 15 नवम्बर 2024 तक पूरे बीसीसीएल में मनाया जा रहा है, के आलोक में दिनांक 19.09.2024 को गोविंदपुर क्षेत्रीय कार्यालय मे खनन विभाग, गोविंदपुर क्षेत्र के द्वारा Yellow Book 2020 तथा Contract Management SOP से संबंधित कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें अपर महाप्रबंधक, गोविंदपुर क्षेत्र के साथ-साथ संबद्ध संभाग के कार्यकारी अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित हुए । सर्वप्रथम सभी ने सत्यनिष्ठा की शपथ ली । तत्पश्चात, मानक संचालन पद्दति, कार्यालयादेशों, परिपत्रों आदि पर विस्तृत चर्चा हुई ।इस कार्यक्रम में श्री के एस द्विवेदी बीटीसी इंचार्ज एवं सभी कोलियरी के प्रबंधक ( खनन) , सर्वेयर, अन्य खनन अधिकारी उपस्थित हुए।

Related posts