अध्यक्ष मिर्तुंजय सिंह एव प्रखंड अध्यक्ष पप्पु पासवान की अध्यक्षता में धनबाद परिषदन मे हुई।
धनबाद: जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष राशिद रजा अंसारी जिला से नगर प्रभारी कालीचरण यादव तथा प्रखण्ड प्रभारी मधुसूदन मोदक की उपस्थिती मे आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर धनबाद विधानसभा से प्रत्याशी के रुप में अपना आवेदन देने वाले प्रमुख कांग्रेस जन से विचार विमर्श कर धनबाद विधानसभा से पांच निष्ठावान कांग्रेस के प्रमुख नामो का चयनित कर नगर/प्रखंड प्रभारी को बंद लिफाफा मे समर्पित किया गया। जिला अध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी ने अपनी पूरी कमर कस ली है। इस बार हर नगर/प्रखंड अध्यक्ष से निष्ठावान, कर्मठ, जमीनी कांग्रेस नेता का पांच नाम मांगा गया है जिसे हम अपने आलाकामन को भेजने का काम करेंगे और इस बार हम धनबाद जिला के सभी विधानसभा जीत कर रहेगें।
नगर/प्रखंड अध्यक्ष ने बताया की विधानसभा चुनाव मे इस बार धनबाद विधानसभा से पार्टी के समर्पित उम्मीदवारी हेतु पांच कांग्रेस जन का नामो को नगर/प्रखंड कांग्रेस के द्वारा अखिल भारतीय कांग्रेस एंव झारखंड प्रदेश कांग्रेस तथा जिला कांग्रेस को चयनित कर भेजा गया है। इस बार उम्मीद है आलाकमान जमीनी समर्पित उम्मीदवार को पार्टी का टिकट दिया जाएगा जिसे नगर/प्रखंड कांग्रेस कमिटी पुरी निष्ठा से मेहनत कर कांग्रेसी प्रत्याशी को जीत दिला विधानसभा भेजने का कार्य करेगी और पुणे महागठबंधन की सरकार बनाएगी।बैठक मे मुख्य रूप से बी.के सिंह, सुंदर प्रसाद यादव, नवनीत नीरज, संतोष चौधरी, प्रो. डी.के सिंह, संजय जायसवाल,प्रभात सुरोलिया,अवधेश पासवान, बबलू दास, अनूप पांडे, राजीव रंजन कुमार, गोपाल कृष्ण चौधरी, आशीष सिंह, विक्की कुमार, सुरज वर्मा, सोनू यादव, खुर्शीद अंसारी, राजा हसन, प्रकाश दास, अमर कुमार, विश्वजीत सिंह, सहित सैकड़ो कांग्रेस जन उपस्थित थे।