कांग्रेस पार्टी बंदूक चलाना जानती है : सुदेश महतो
संजय सागर
बड़कागांव : बड़कागांव के के प्लस टू हाई स्कूल खेल मैदान में विधानसभा चुनाव को लेकर आजसू पार्टी विधानसभा स्तरीय चूल्हा प्रमुख सम्मेलन सह शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष परमेश्वर महतो व संचालन प्रखंड प्रवक्ता तपेश्वर कुमार तापस ने किया.मौके पर लगभग 25000 से अधिक कार्यकर्ता शामिल हुए. कार्यक्रम में पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो उपाध्यक्ष सह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो, बड़कागांव विधानसभा प्रभारी रोशन लाल चौधरी को ढोल नगाड़े ताशा पार्टी के साथ जमकर स्वागत किया. इसके बाद पार्टी का झंडा को फहराया गया. शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की गई.
मौके पर आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राज्य सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला और सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया.पांच सालों में सरकार ने जो भी वादे जनता से किए थे, उनमें से एक भी वादा सरकार पूरा नहीं कर सकी.राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने सत्ता में आने से पूर्व पांच लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था.
उन्होंने कहा कि आज राज्य के युवा पूछना चाहते हैं कि इन पांच सालों में 25 लाख नौकरी कहां गई.स्थानीय और नियोजन नीति नहीं बना.आज झारखंड प्रदेश में झामुमो, कांग्रेस और राजद की सरकार जरूर चल रही है, पर यहां विकास का नामोनिशान नहीं है. राज्य में सिर्फ खनिज-संपदा की लूट हो रही है.उन्होंने कहा कि इतिहास रहा है कि कांग्रेस पार्टी बंदूक चलाना जानती है. झारखंड प्रदेश पूरा विस्थापन का दंश झेल रहा है, परंतु सबसे बड़ा विस्थापन का मुद्दा बड़कागांव में है.और यहां के स्थानीय प्रतिनिधि और सरकार इन मुद्दों को सिर्फ और सिर्फ मुद्दा बना कर रख रही है. आगे उन्होंने कहा कि हमारे एनडीए की सरकार बनते ही विस्थापित प्रभावितों के उनका हक और अधिकार सम्मान पूर्वक दिया जायेगा.विस्थापितों के लिए चाहे वह एनटीपीसी हो या कोई अन्य कंपनी जो जमीन किसानों से लिया जाएगा उनको नौकरी मुआवजा और कंपनी और रैयतों के बीच बराबर के हिस्सेदारी होगी.यह जो वर्तमान सरकार मईया योजना लेकर महिलाओं को सम्मान देने की बात कर रही है इनको पता नहीं है कि महिलाओं को पंचायत चुनाव में 50% आरक्षण देने का काम आपका बेटा सुदेश महतो ने किया है.
विधायक बड़कागांव को बेचने का काम किया : रोशनलाल चौधरी
बड़कागांव विधानसभा प्रभारी रोशन लाल चौधरी ने कहा कि 15 वर्षों में यहां कांग्रेस पार्टी आंदोलन को बेचने का काम किया है.
इसलिए कांग्रेस कार्यकर्ता भी इस बार आजसू को वोट देंगे. क्योंकि कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं विस्थापितों के साथ धोखा हुआ है.आगे उन्होंने कहा कि अगर मुझे एक बार जनता मौका देती है तो पिछले 15 सालों में जो विकास नहीं हुआ है मैं 5 सालों में आप सबों के सामने करके दिखा दूंगा.
मैं ट्रिब्यूनल कोर्ट का गठन करवाया :चंद्रप्रकाश चौधरी
गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आजसू पार्टी सिर्फ विकास के लिए जानी जाती है. आगे उन्होंने कहा कि बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र की जनता पिछले 15 सालों में गुंडागर्दी बढ़ी है. अंग्रेजों से भी बतर कर दी गई है यहां की स्थिति. यहां के लोगों को न्याय नहीं मिला . विस्थापन नीति नहीं बना. इसलिए कांग्रेस को उखाड़ फेंकना है. श्री चौधरी ने यह भी कहा कि हमने लोकसभा में विस्थापन के मुद्दे को उठाया और ट्रिब्यूनल कोर्ट का गठन करवाया.सभा को गोमिया विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो, हुसैनाबाद के पूर्व विधायक कुशवाहा शिव पूजन मेहता, केंद्रीय मुख्य प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत, शहीद दर्जनों कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया.
इन कार्यकर्ताओं ने मुख्य भूमिका निभाई
मौके पर मुख्य रूप से पार्टी के केंद्रीय सचिव विजय साहू, मुखिया अनिकेत कुमार नायक, नागेश्वर तूरी संगीता बारला, केंद्रीय प्रवक्ता राणा, केंद्रीय सदस्य संदीप कुशवाहा, कामेश्वर महतो,राजा खान, लीलाधान साव,बिनोद महतो, रामगढ़ जिला अध्यक्ष दिलीप दांगी, प्रखंड अध्यक्ष गौतम वर्मा, बैजनाथ महतो, गंगाधर महतो, मनोज दांगी,उपेंद्र महतो,वीरेंद्र प्रसाद, रामचंद्र साव,रवि राम, विनोद राम, राज मेहता,घनश्याम दांगी,विकास राज, तुलेश्वर राम,पप्पू प्रसाद,निर्मल महतो, दिनेश्वर साव,लखन साव, रंजीत तुरी,उमेश साव,मोहन महतो, रविशंकर जयसवाल,दीपक कुमार ,कंचन यादव,सदानंद साव, महावीर साव, ने मुख्य भूमिका निभाई.