कृष्णा कालिंदी के प्रयास से मजदूरों को मिला दो माह का वेतन, शेष 5-6 दिनों में देने पर बनी सहमति 

 

जमशेदपुर : कालिंदी समाज कल्याण समिति सरायकेला खरसावां के अध्यक्ष कृष्णा कालिंदी सोमवार टेल्को निवासी सहदेव कालिंदी ने बुलावे पर साकची स्थित जुबली पार्क पहुंचे। जहां बोड़ाम, पटमदा, टेल्को, गोविंदपुर, डिमना व बालीगुमा के रहने वाले मजदूर भी मौजूद थे। इस दौरान मजदूरों द्वारा बताया गया कि उन्हें तीन माह से वेतन नहीं मिला है। जिसपर उन्होंने टाटा मोटर्स कंपनी के ठेकेदार से बात कर मजदूरों को दो माह का बेतन दिलवाया। साथ ही एक माह का बेतन भी 5-6 दिनों के अंदर देने पर सहमति बनी। इसके लिए मजदूरों ने उनका आभार भी व्यक्त किया।

Related posts