जमशेदपुर : टाटा स्टील वायर डिवीजन (पूर्व में तार कंपनी और जेम्को) में मंगलवार सालाना बोनस पर समझौता हुआ। जिसके तहत कंपनी के 540 कर्मचारियों के बीच 2.22 करोड़ रुपए की राशि का वितरण किया जाएगा। जिसमें कर्मचारियों को अधिकतम 64 हजार और न्यूनतम 16500 रुपए मिलेंगे। साथ ही कर्मचारियों के बैंक खाता में जल्द ही राशि चली जाएगी। इस दौरान प्रबंधन की ओर से अनुराग पांडे ईआईसी-जीडब्ल्यूआई, सतीश वालेकर, सीओओ-जीडब्ल्यूआई, किंकिनी दास चीफ एचआरबीपी-कमर्शियल एंड पीसी, जेके सिंह, हेड ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस, उमानाथ मिश्रा हेड एफ एंड ए, विजयंत कुमार हेड सप्लाई चेन और शिल्पी शिवांगी, हेड एचआरबीपी शामिल थीं। जबकि यूनियन की तरफ से डब्ल्यूपीएलयू अध्यक्ष राकेश्वर पांडे, उपाध्यक्ष श्रीकांत सिंह, दानी शंकर तिवारी, मनजीत सिंह व अमरीक सिंह, मनोज कुमार, महासचिव पंकज कुमार सिंह व अमित सरकार, सहायक सचिव मंजीत सिंह, अनवर हुसैन सिद्दीकी, समीर कुमार महतो, रमेश कुंवर, कोषाध्यक्ष गुरबिंदर सिंह और रविंदर सिंह भी मौजूद थे।