शहर थाना परिसर में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का किया गया आयोजन

 

मेदिनीनगर: शहर थाना परिसर में सोमवार को जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें आमजनों की समस्याओं को सुनते हुए उनका समाधान जल्द करने की बात कही गई। कार्यक्रम में उपस्थित शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार, सदर थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय,एसआई गुलशन बिरुआ,सोनू चौधरी,टिओपी वन प्रभारी इंद्रदेव पासवान, टिओपी 2 प्रभारी अनिल सिंह,सतबरवा थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे। पुलिस पदाधिकारीयो ने थाना में उपस्थित सभी लोगो की समस्याओं को सुना।वही जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में सैकड़ो मामले सामने आए जिसमें अधिकतर मामले जमीन विवाद से जुड़े हुए थे।और कुछ लोग मारपीट सहित बैंक पासबुक संबंधित मामले को भी रखा जिसपर सभी समस्याओं को सुनते हुए पुलिस पदाधिकारीयों ने जल्द मामले का निष्पादन करने की बात कही।इसके अलावा भी जिला के विभिन्न स्थानों में अलग-अलग स्थानों के लिए भी कैंप लगाया गया. सदर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ये शिकायत लेकर पहुंची थी कि उनके बच्चों की पड़ोसियों ने पिटाई कर दी है. बच्चा स्कूल गया था जहां दूसरे बच्चे के साथ झगड़ा हुआ. जिस बच्चे के साथ झगड़ा हुआ था उसके परिजनों ने उसके बच्चों के बेरहमी से पिटाई कर दी. इसी तरह कई लोग अपने पारिवारिक समस्या के साथ-साथ जमीन का विवाद लेकर पहुंचे।मेदिनीनगर टाउन थाना में लगे कैंप में 24 से अधिक मामले पहुंचे, जिन में 12 से अधिक मामले जमीन विवाद से जुड़े हुए थे. मेदिनीनगर टाउन थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि सभी आवेदनों का रिसीविंग दी गई है अब मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. शिकायत के आधार पर विभिन्न अधिकारियों को जांच का जिम्मा दिया गया है।

Related posts