आईटीसी के सनफीस्ट डार्क फैंटेसी की नई पहल से बच्चों को मिलेगा नासा जाने का मौका

 

जमशेदपुर : भारत का पसंदीदा कुकी ब्रांड आईटीसी के सनफीस्ट डार्क फैंटेसी ने अपनी नई पहल श्बिग फैंटेसीजरू गिव विंग्स टू योर इमेजिनेशनश का शुभारंभ भी किया। इस दौरान एक फैंटेसी स्पेसशिप बस भी लॉन्च किया गया और जो देश के विभिन्न राज्यों में जाकर बच्चों की स्पेस के प्रति जागरुकता को बढ़ाएगा। आईटीसी लिमिटेड के बिस्कुट और केक क्लस्टर, फूड्स डिवीजन के सीओओ हैरिस शेरे ने कहा कि सनफीस्ट की यह नई पहल पूरे देश के उन बच्चों को मौका देगी और जो स्पेस में रुचि रखते हैं। उन्होंने बताया कि यह बस विभिन्न राज्यों के स्कूल में जाकर बच्चों की स्पेस के प्रति जागरूकता बढ़ाएगा। विज्ञान, कला और तकनीक की मदद से फैंटेसी स्पेसशिप बस को बनाया गया है। इसमें 3 डी स्क्रीन लगी है और जो बच्चों द्वारा बनाए गए स्पेस मॉडल को तुरंत डिजिटली कंवर्ट कर भविष्य में इसके उपयोग को बढ़ावा देगा। इस पहल के तहत चुनिंदा बच्चों को नासा जाने का मौका दिया जाएगा। जहां वह अंतरिक्ष अन्वेषण का सपना पूरा कर पाएंगे। कार्यक्रम में इसरो के पूर्व निदेशक प्रकाश राव ने रचनात्मकता और तकनीक के बीच तालमेल बैठाने और भविष्य की पीढ़ियों को आकार देने में कल्पनाशक्ति की भूमिका के बारे में बात भी की।

Related posts